WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के नाम से हर कोई परिचित होगा। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया है। लैसनर को अपने डेब्यू के बाद आते ही जबरदस्त सफलता मिली थी। इस सुपरस्टार ने कई दिग्गजों का सामना किया है और काफी मौकों पर जीत दर्ज की है। ब्रॉक लैसनर ने अपने टैलेंट से UFC में भी सफलता हासिल की है। लैसनर ने ढेरों मौकों पर वर्ल्ड टाइटल्स पर कब्जा किया है।
ब्रॉक ने पिछले कुछ सालों में कई बड़े सुपरस्टार्स का सामना किया है। कुछ महीनों पहले ही उनकी WWE में एक बार फिर वापसी हुई थी और उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ मैच भी लड़ा था। लैसनर जल्द ही फिर वापसी करने वाले हैं और उनकी दुश्मनी रोमन रेंस से जारी रहेगी। इस समय WWE में कुछ ऐसे चैंपियंस हैं जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर का मैच हो चुका है।
ब्रॉक लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और Raw टैग टीम चैंपियन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ा है। हालांकि, कई मौजूदा चैंपियंस हैं जिनका ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कभी भी मैच देखने को नहीं मिला है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा चैंपियंस के बारे में बात करने वाले हैं जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर का WWE में मैच नहीं हुआ है।
4- WWE चैंपियन बिग ई
बिग ई और ब्रॉक लैसनर का साइज लगभग एक जैसा है। दोनों दिग्गज मिलकर एक अच्छा मैच दे सकते हैं और अपनी ताकत का सही तरह से प्रदर्शन कर सकते हैं। उनके बीच कभी मैच देखने को नहीं मिला है। दरअसल, बिग ई ने अपने WWE करियर में ज्यादातर समय टैग टीम डिवीजन में काम किया है।
इसी कारण कभी भी ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी स्टोरीलाइन देखने को नहीं मिली। पिछले साल उन्हें न्यू डे से अलग कर दिया गया था और इसके बाद से उन्हें बेहतर बुकिंग मिल रही है। वो अभी WWE चैंपियन के रूप में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। भविष्य में बिग ई और ब्रॉक लैसनर के बीच फैंस मैच जरूर देखना चाहेंगे।
3- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन डेमियन प्रीस्ट
डेमियन प्रीस्ट के पास इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है। उन्होंने इस चैंपियनशिप को SummerSlam 2021 में जीता था और इसके बाद से उन्होंने कई मौकों पर टाइटल को डिफेंड किया है। डेमियन का 2021 की शुरुआत में मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था और इसके बाद से उन्हें अच्छी तरह बुकिंग मिली है।
ब्रॉक लैसनर उस समय WWE का हिस्सा नहीं थे और लैसनर की आते ही रेंस के साथ दुश्मनी शुरू हो गई। इसी कारण कभी भी डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉक लैसनर को मैच लड़ने का मौका नहीं मिला। प्रीस्ट को WWE टॉप स्टार की तरह पुश दे रहा है और भविष्य में वो कंपनी के टॉप स्टार बन सकते हैं। इसके बाद लैसनर के खिलाफ उनका मैच संभव है।
2- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और उनके पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मौजूद है। नाकामुरा और लैसनर के बीच WWE की रिंग में मैच देखने को नहीं मिला है। नाकामुरा को कभी वर्ल्ड टाइटल जीतने का मौका नहीं मिला है और इसी कारण वो कम मौकों पर मेन इवेंट स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने हैं।
ब्रॉक लैसनर और शिंस्के नाकामुरा के बीच WWE में मैच देखने को नहीं मिला है। हालांकि, जो जापान में मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। 2004 में WWE से जाने के बाद लैसनर ने जापान में कुछ समय तक रेसलिंग की थी और इस दौरान उनका मैच नाकामुरा से देखने को मिला था। हालांकि, शिंस्के नाकामुरा और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE में मैच नहीं हुआ है।
1- WWE Raw टैग टीम चैंपियन रिडल
रिडल और ब्रॉक लैसनर के बीच ड्रीम मैच हर कोई देखना पसंद करेगा। दोनों के बीच WWE में कभी भी मैच नहीं हुआ है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच असल जीवन में काफी अनबन रही है। रिडल ने कई मौकों पर इंटरव्यू में लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने की बात की है और उनकी बेइज्जती की है।
इसी कारण फैंस दोनों पूर्व UFC स्टार्स के बीच मैच देखना पसंद करेंगे। रिडल को इस समय काफी अच्छी बुकिंग मिल रही है। यह बात तो तय है कि भविष्य में उन्हें टॉप सुपरस्टार की तरह पुश मिलेगा और वो WWE के सबसे अहम स्टार्स में से एक बनेंगे। इसके बाद ब्रॉक लैसनर और रिडल के बीच मैच संभव है।