4 मौजूदा एवं पूर्व WWE Superstars और वो रेसलिंग में आने से पहले क्या जॉब करते थे?  

WWE सुपरस्टार्स के कंपनी से पहले के करियर
WWE सुपरस्टार्स के कंपनी में आने से पहले के करियर काफी अलग रहे हैं

WWE Superstars Job before Wrestling: रेसलिंग की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी WWE के साथ काम करने से पहले भी रेसलर्स को अपना जीवन चलाने के लिए काम करना ही पड़ता है। ऐसा नहीं है कि यह सभी किसी बड़े घर से हैं कि इन्हें मेहनत करने की जरूरत नहीं है। इस प्रयास में वह कई ऐसे काम करते हैं, जिनका रेसलिंग से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं होता है।

Ad

रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम बना चुके कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने जब काम करना शुरू किया तो उन्हें यह अंदाजा भी नहीं होगा कि उनके यह काम बाद में लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ मौजूदा और कुछ पूर्व WWE रेसलर्स के करियर के बारे में बताने वाले हैं, जो काम वह कंपनी का हिस्सा बनने से पहले करते थे।

4- पूर्व WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा पहले एक्टर थे

Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा रेसलिंग का हिस्सा बनने से पहले भारत की मायानगरी मुंबई में एक धार्मिक सीरियल के अंदर भीम का किरदार निभा रहे थे। उनके पास एक्टिंग का इतना जबरदस्त हुनर था कि वह किसी भी किरदार को एकदम यादगार बना देते थे। उनका यह किरदार आज भी फैंस को बेहद पसंद है।

सौरव को भले ही WWE में वह सफलता नहीं मिली, जिसकी उन्हें उम्मीद थी लेकिन एक बात तय है कि अब सौरव जिस भी काम का हिस्सा बनेंगे, वह उसे और बेहतर बना देंगे। सौरव को भी मालूम है कि उनके पास मौकों की कमी नहीं है और ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह अब कौन सा नया काम करते हैं।

3- WWE सुपरस्टार बैकी लिंच पहले बारटेंडर और फ्लाइट अटेंडेंट थीं

youtube-cover
Ad

बैकी लिंच आज भले ही विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं लेकिन फैंस को एंटरटेन करने से पहले वह बार में काम करती थीं। वह बार में लोगों को सर्व किया करती थीं। इसके साथ ही वह फ्लाइट अटेंडेंट भी थीं। उनका मानना है कि इन अनुभवों ने उन्हें हमेशा जमीन से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। यह बहुत बड़ा सबक है, जो हम सब सीख सकते हैं।

आप सोचिए कि हवा में उड़ान भरने वाला और खाना सर्व करने वाला कोई इंसान अगर यह बता रहा है कि इन कामों ने उन्हें जमीन से जुड़े रहने की प्रेरणा दी, तो यह कितना बड़ा सबक है। यह बताता है कि बैकी ने अपने काम के प्रभाव को दिमाग पर नहीं चढ़ने दिया और खुद को हमेशा जीवन की सच्चाई से जोड़कर रखा।

2- पूर्व WWE सुपरस्टार शैंकी पहले अकाउंटेंट थे

youtube-cover
Ad

WWE में काम करने से पहले शैंकी अकाउंटेंट हुआ करते थे। उन्होंने यह बात खुद ही कंपनी के इंडिया वाले साथियों को बताई थी। शैंकी ने तब बताया था कि वह अब इस ट्रायआउट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। यह बात और है कि कंपनी में उनका काम और समय बेहद कम था लेकिन इसमें भी वह छाप छोड़ने में सफल रहे।

शैंकी को बेहद कम ही मौके मिले और जब भी ऐसा हुआ, तो उनके साथ कोई ना कोई दूसरा रेसलर होता था। कंपनी ने कुछ समय पहले शैंकी को रिलीज किया था। इस समय वह काम की तलाश में हैं और ऐसे में अगर वह चाहें, तो अपने पुराने जॉब को पाने की कोशिश कर सकते हैं। यह तब संभव है, जब वह रेसलिंग में आगे काम ना करना चाहते हों।

1- WWE सुपरस्टार जॉन सीना पहले लिमो ड्राइवर थे

youtube-cover
Ad

फर्ज कीजिए कि आप अपनी लिमो का इंतजार कर रहे हों और उसको लेकर WWE दिग्गज जॉन सीना आएं, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? यह तो अब की बात है लेकिन एक समय पर जॉन वाकई में लिमो ही चलाते थे। यह उन दिनों की बात है, जब सीना उतना बड़ा नाम नहीं थे, जितना वह अब बन गए हैं। उन्होंने इसके बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।

हॉलीवुड को एक समय पर अपनी अदाओं और फैंस को अपने दिलकश अंदाज से लुभाने वाली ड्रू बैरीमोर के साथ बात करते हुए जॉन सीना ने यह खुलासा किया कि वह कभी लिमो ड्राइवर थे। यह बात हैरान करने वाली है कि एक समय पर लोगों को गाड़ी में बिठाकर घुमाने वाले जॉन को आज खुद ड्राइव करके ले जाने वालों की लाइन लगी रहती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications