WWE द्वारा 21 सितंबर को निकाले गए सभी Superstars की लिस्ट, 7 फुट लंबे भारतीय स्टार समेत दिग्गज को भी किया गया बाहर 

WWE
WWE ने कौन-कौन से सुपरस्टार्स को किया रिलीज?

WWE: WWE सुपरस्टार्स और फैंस के लिए 21 सितंबर का दिन बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। कंपनी ने एक साथ 20 से ज्यादा सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया है। WWE-UFC मर्जर के बाद इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि कई सुपरस्टार्स को निकाला जा सकता है, लेकिन यह आंकड़ा इतना ज्यादा रहेगा इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।

Ad

आपको बता दें कि रिलीज किए जाने का सिलसिला मुस्तफा अली से शुरू हुआ, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि वो अब WWE का हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद मेन रोस्टर के 8 स्टार्स को कंपनी से निकाल दिया गया। इसमें इलायस, शैल्टन बेंजामिन, डॉल्फ ज़िगलर जैसे टॉप स्टार्स शामिल थे।

Ad

सुपरस्टार्स को निकाले जाने का सिलसिला सिर्फ मेन रोस्टर तक नहीं रुका। भारतीय समयअनुसार देर रात कई और सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया, जिसमें ज्यादातर स्टार्स NXT के ही थे। इसमें डब्बा काटो, डैना ब्रुक, मेस, मनसूर जैसे स्टार्स के नाम शामिल थे। साथ ही भारतीय सुपरस्टार दिलशेर शैंकी को भी रिलीज कर दिया गया है, जोकि काफी चौंकाने वाला फैसला रहा। शैंकी दो हफ्ते पहले ही भारत में हुए Superstar Spectacle में लड़ते हुए दिखाई दिए थे और उम्मीद की जा रही थी कि मेन रोस्टर में उनकी वापसी देखने को मिलेगी।

WWE ने अभी तक इन सुपरस्टार्स को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया है:

1- मुस्तफा अली

2- एमा

3- रिक बूग्स

4- आलिया

5- इलायस

6- रिडिक मॉस

7- टॉप डोला

8- डॉल्फ ज़िगलर

9- शैल्टन बेंजामिन

10- दिलशेर शैंकी

11- डैना ब्रुक

12- मेस

13- मनसूर

14- यूलिसा लियोन

15- क्विंसी एलियट

16- कमांडर अजीज़

17 - ब्रायसन मोंटाना

18 - डेनियल मैकआर्थर

19- केविन वेंटुरा-कोर्टेज़

20 - ब्रुकलिन बार्लो

21- एलेक्सि ग्रे

Ad

यह पहला मौका नहीं है जब WWE द्वारा एक साथ इतने ज्यादा सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया है। साल 2020 में कोविड 19 के दौरान कंपनी ने एक साथ कई स्टार्स को निकाल दिया था। इसके बाद साल 2021 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। आपको बता दें समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, कीथ ली, कैरियन क्रॉस, जैक रायडर, Hit Row जैसे स्टार्स को निकाला जा चुका है। हालांकि बाद में कई स्टार्स की एक बार फिर वापसी भी देखने को मिली। इसमें से कुछ स्टार्स काफी अच्छा भी कर रहे हैं।

यह सभी सुपरस्टार्स काफी ज्यादा प्रतिभाशाली हैं और देखना होगा कि कब यह रिंग में दोबारा वापसी करते हुए जलवा बिखेरने में कामयाब होते हैं। AEW, Impact Wresting जैसे रेसलिंग प्रमोशन जरूर इन स्टार्स को अपने साथ जोड़ना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications