WWE: WWE ने हाल ही में अपने कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया। इन रिलीज किए गए सुपरस्टार्स में भारतीय रेसलर शैंकी (Shanky) का नाम भी शामिल है। द ग्रेट खली (The Great Khali) के स्टूडेंट शैंकी को एक साल से ज्यादा समय से WWE टीवी पर इस्तेमाल नहीं किया गया था। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि WWE ने शैंकी के स्किल्स में सुधार करने के लिए उन्हें परफॉर्मेंस सेंटर में भेज दिया था।
इस वजह से उम्मीद थी कि WWE आने वाले समय में शैंकी की टीवी पर वापसी कराएगी। हालांकि, WWE ने शैंकी को कंपनी से निकालकर भारतीय फैंस को झटका दे दिया है। सलमान खान के साथ 'भारत' फिल्म में काम कर चुके शैंकी ने जनवरी 2020 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। शैंकी 7 फुट 1 इंच लंबे सुपरस्टार हैं इसलिए उम्मीद थी कि WWE उन्हें द ग्रेट खली की तरह बड़ा पुश दे सकती है।
ऐसा लग रहा है कि शैंकी अपने परफॉर्मेंस से WWE के बड़े अधिकारियों को प्रभावित नहीं कर पाए और शायद यह चीज़ उनके कंपनी से रिलीज की वजह बनी। शैंकी अपने डांसर गिमिक की वजह से फैंस के बीच लोकप्रियता हासिल करने में जरूर कामयाब रहे थे। इसके बावजूद WWE ने शैंकी को टीवी से हटा दिया था। बता दें, शैंकी WWE टीवी से गायब होने से पहले SmackDown में जिंदर महल के साथ टीम के रूप में काम कर रहे थे।
Shanky के WWE करियर की शुरूआत और अंत Superstar Spectacle इवेंट के जरिए हुई
शैंकी ने WWE में अपना इन-रिंग डेब्यू Superstar Spectacle 2021 इवेंट के जरिए किया था। शैंकी ने इस इवेंट में रे मिस्टीरियो, रिकोशे और जायंट जंजीर के साथ मिलकर 8 मैन टैग टीम मैच में डॉल्फ जिगलर, बैरन कॉर्बिन, सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा को हराया था। शैंकी ने इसी इवेंट में अपने WWE करियर का आखिरी मैच लड़ा।
WWE ने 8 सितंबर को भारत में Superstar Spectacle इवेंट का आयोजन कराया था। इस इवेंट में शैंकी को आईसी चैंपियनशिप मैच में गुंथर का सामना करने का मौका मिला था और यह शैंकी के करियर का सबसे बड़ा मैच था। शैंकी ने इस मुकाबले में गुंथर को कड़ी टक्कर जरूर दी थी लेकिन अंत में गुंथर यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे थे।