7 फुट लंबे भारतीय WWE Superstar ने रिंग अनाउंसर के साथ डांस कर जीता फैंस का दिल, वीडियो हो रहा वायरल

shanky dance superstar spectacle
भारतीय रेसलर ने डांस मूव्स दिखाकर जीता फैंस का दिल

WWE: WWE Superstar Spectacle 2023 का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था, जिसमें उम्मीद अनुसार कई धमाकेदार मुकाबलों ने सबका भरपूर मनोरंजन किया। मगर इस इवेंट में भारतीय सुपरस्टार शैंकी (Shanky) ने जबरदस्त वापसी की थी, जिनका अब एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

एक रेसलिंग फैन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें शैंकी को रिंग अनाउंसर साराह स्क्राइबर के साथ डांस करते देखा गया। अब साराह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें भी ये मोमेंट बहुत पसंद आया। उन्होंने कमेन्ट करते हुए लिखा:

"मुझे ये लम्हा बहुत अच्छा लगा।"

आपको बता दें कि Superstar Spectacle 2023 में शैंकी ने WWE रिंग में करीब डेढ़ साल बाद कोई मैच लड़ा। इस शो में उन्होंने मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर को चैलेंज किया। इस मैच में द रिंग जनरल ने जीत दर्ज कर अपने ऐतिहासिक टाइटल रन को जारी रखने में सफलता पाई है।

Jinder Mahal ने WWE में डांस करने के लिए Shanky को लगाई थी डांट

Superstar Spectacle 2023 में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब शैंकी ने अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीता हो। पिछले साल वो जिंदर महल के साथ टीम बनाकर काम कर रहे थे। उन्हें Talking Smack पर इंटरव्यू के दौरान मेगन मोरैंट के साथ डांस करते देखा गया था। इसी सैगमेंट में जिंदर महल ने 7 फुट लंबे भारतीय सुपरस्टार को डांट लगाते हुए कहा था कि कुछ सीखने के बजाय शैंकी का ध्यान केवल डांस करने पर है।

जिंदर महल ने कहा:

"क्या तुम किसी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हो। शैंकी, क्या तुमने आज कोई मैच जीता है? क्या आज तुम्हारा मैच था? ऐसा कुछ भी नहीं है, लेकिन द महाराजा ने मेहनत करते हुए मैच लड़ा और जीता भी है। तुम्हारे पास इतिहास के सबसे महान WWE चैंपियन से कुछ सीखने का अवसर है। मैं आशा कर रहा हूं कि तुम चीज़ों को गंभीरता से लोगे, लेकिन तुम यहां डांस करने में व्यस्त हो। मुझे उस मैच में तुम्हारे कारण हार मिल सकती थी। शैंकी, मैं तुम्हें समझा रहा हूं कि परिस्थितियों को गंभीरता से लेना सीखो।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now