4 मौजूदा Superstars जिनका Brock Lesnar के खिलाफ मैच नहीं हुआ है लेकिन वो उन्हें टक्कर देने का दम रखते हैं

Ujjaval
WWE में ब्रॉक लैसनर का ज्यादातर मैचों में दबदबा रहता है
WWE में ब्रॉक लैसनर का ज्यादातर मैचों में दबदबा रहता है

Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। लैसनर हमेशा ही अपने जबरदस्त साइज और डॉमिनेंट अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वो अपने WWE करियर के दौरान कई दिग्गजों और भारी सुपरस्टार्स को आसानी से उठाकर पटक चुके हैं। साथ ही उन्होंने 10 बार वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया है।

ब्रॉक लैसनर ने कई दिग्गजों को हराया है लेकिन अभी भी रोस्टर में ढेरों ऐसे रेसलर्स हैं, जिनके खिलाफ उनका मैच नहीं हुआ है। वो सुपरस्टार्स द बीस्ट को मैच में कड़ी टक्कर देने का दम रखते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सिंगल्स मैच नहीं लड़े हैं लेकिन वो उन्हें टक्कर देने का दम रखते हैं।

4- WWE सुपरस्टार ओमोस

When will omos vs Brock Lesnar to see who is the real beast https://t.co/BjykeXLd9B

ओमोस अपने जबरदस्त साइज के लिए जाने जाते हैं। वो 7 फुट और 3 इंच के सुपरस्टार हैं और उनके सामने कई टॉप स्टार्स छोटे नज़र आते हैं। ओमोस के पास जबरदस्त ताकत है और उन्हें पटकना आसान नहीं है। वो बॉबी लैश्ले की हालत खराब कर चुके हैं और वो ब्रॉक को भी टक्कर दे सकते हैं।

ओमोस अपने जबरदस्त साइज के कारण द बीस्ट पर भारी पड़ सकते हैं। अगर दोनों का मैच होगा, तो यहां पर लैसनर के लिए डॉमिनेट करना बहुत मुश्किल होगा। वो जर्मन सुप्लेक्स और F5 लगाने में थोड़ा संघर्ष कर सकते हैं। फैंस उन्हें जरूर आमने-सामने देखना पसंद करेंगे।

3- ऐज

Give me Edge vs Brock Lesnar 🙏 https://t.co/bvGLMuvZJg

ऐज और ब्रॉक लैसनर दोनों को ही WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। ब्रॉक और ऐज ने दिग्गजों को हराया है लेकिन कभी वो सिंगल्स मैच में आमने-सामने नहीं आए हैं। ऐज असल में लैसनर की तरह रिंग में डॉमिनेट करने वाले ढेरों सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं।

इसी वजह से उनके पास बहुत अनुभव है। अगर WWE इन दोनों दिग्गज स्टार्स को आमने-सामने लाएगा, तो यहां लैसनर को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वो आसानी से ऐज को हरा नहीं पाएंगे क्योंकि वो द बीस्ट से मैच के लिए पूरी तैयारी के साथ आएंगे। WWE को उनके बीच मैच बुक करना चाहिए।

2- ब्रॉन ब्रेकर

Ric Flair claims Bron Breakker is a credible opponent for Brock Lesnar and Roman Reigns 💯 https://t.co/YDbsqlc8Iw

ब्रॉन ब्रेकर को WWE का अगला ब्रॉक लैसनर माना जा रहा है। द बीस्ट का करियर शानदार तरह से शुरू हुआ था जहां वो आते ही चैंपियन बन गए थे। इस दौरान वो दिग्गजों को हरा रहे थे। ब्रॉन ने भी अभी तक यही किया है। कोई उनके सामने भारी नहीं पड़ रहा है और इससे पता चलता है कि ब्रेकर का भविष्य बहुत अच्छा रहेगा।

वो ब्रॉक लैसनर को टक्कर दे सकते हैं। ब्रॉक की तरह ब्रेकर भी विरोधी को आसानी से उठाकर पटकने का दम रखते हैं। अगर दोनों भविष्य में आमने-सामने आते हैं तो जरूर ही ब्रॉक के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं रहेगा। मैच में ब्रेकर उन्हें कड़ी टक्कर देने और हराने का दम रखते हैं।

1- गुंथर

While The Beast is back I hope HHH is thinking of this BANGER GUNTHER vs Brock Lesnar 👊💥Give us what we want 👏 https://t.co/4R0p3DDVmC

गुंथर और ब्रॉक लैसनर दो ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें फैंस इस समय जरूर ही आमने-सामने देखने के लिए उत्साहित हैं। ब्रॉक लैसनर की तरह गुंथर एक डॉमिनेंट सुपरस्टार हैं। वो आसानी से विरोधी की हालत खराब करने का दम रखते हैं। साथ ही उन्हें हराना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। अभी तक गुंथर को मेन रोस्टर पर सिंगल्स मैच में हार नहीं मिली है।

गुंथर और ब्रॉक को इसी कारण फैंस एक मैच में भिड़ते हुए देखना चाहते हैं। दोनों हार्ड-हिटिंग मूव्स द्वारा मैच को यादगार बना सकते हैं। ब्रॉक के लिए गुंथर पर अपने मूव्स लगाकर दबदबा बनाना आसान नहीं रहेगा क्योंकि गुंथर भी उसी अंदाज में लड़ते हैं। इसी कारण कहा जा सकता है कि गुंथर, द बीस्ट को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment