WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है और यहां अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस के मुकाबले सफलता हासिल करना काफी मुश्किल है। विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन में मेन रोस्टर तक पहुंचना ही रेसलर्स के लिए किसी बड़ी उपलब्धि के समान होता है।परफॉर्मेंस सेंटर में कड़ी ट्रेनिंग, उसके बाद डेवलपमेंटल ब्रांड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही किसी सुपरस्टार को मेन रोस्टर में प्रवेश मिल पाता है। ऐसे काफी संख्या में सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने डेवलपमेंटल ब्रांड्स में तो बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन Raw या SmackDown में आने के बाद उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई।मगर WWE के मौजूदा रोस्टर में ऐसे कई सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं जो कई बार बार WWE चैंपियनशिप को जीत चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में जो 5 या उससे ज्यादा बार WWE चैंपियनशिप को जीत चुके हैं।WWE हॉल ऑफ फेमर ऐजWrestlingMemories@WrestleMemoriesEdge cashes in his #MITB contract on John Cena at New Year's Revolution 2006 to become the WWE Champion! http://t.co/P7VRETpGWD5:00 AM · Jun 15, 20152113Edge cashes in his #MITB contract on John Cena at New Year's Revolution 2006 to become the WWE Champion! http://t.co/P7VRETpGWDऐज ने साल 1996 में WWE को जॉइन किया था, लेकिन उन्हें पहचान 1998 के बाद मिलनी शुरू हुई। अपने करियर में उन्होंने टैग टीम के अलावा सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर भी काफी सफलता हासिल की और आगे चलकर कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आए।ऐज अपने करियर में 4 बार WWE चैंपियन और 7 बार वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को भी अपने नाम कर चुके हैं। चूंकि आगे चलकर वर्ल्ड हैवीवेट और WWE चैंपियनशिप का यूनिफिकेशन कर दिया गया, इसलिए अब ऐज को 11 बार का WWE चैंपियन कहा जाता है।Brandon Lewis@brandonlewis_7April 11th 2011:My 12-year-old self cried himself to sleep over your retirement.January 26th 2020:My 21-year-old self lost his voice screaming and crying over your return.Edge, your the reason I love wrestling.You will always be the GOAT in my mind.#RatedRSuperstar10:28 AM · Jan 27, 20203April 11th 2011:My 12-year-old self cried himself to sleep over your retirement.January 26th 2020:My 21-year-old self lost his voice screaming and crying over your return.Edge, your the reason I love wrestling.You will always be the GOAT in my mind.#RatedRSuperstar https://t.co/IDF9LpUNeUऐज पहली बार New Year's Revolution 2006 में उस समय के WWE चैंपियन जॉन सीना पर Money in the Bank ब्रीफ़केस को कैशइन कर पहली बार चैंपियन बने थे। वहीं उनकी आखिरी चैंपियनशिप जीत साल 2011 के फरवरी महीने के SmackDown एपिसोड में आई, लेकिन गर्दन में चोट के कारण उन्हें कुछ समय बाद टाइटल को छोड़ना पड़ा था।