WWE समेत दुनिया के किसी भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन में किसी सुपरस्टार को सफलता उसी आधार पर मिलती है कि उसका कैरेक्टर फैंस को कितना पसंद आ रहा है, उसे किस तरह की स्टोरीलाइन दी गई है और उसके लुक्स कैसे हैं। रेसलर्स अक्सर अपने रिंग गियर, अपनी फ़िजिक को ट्रांसफॉर्म कर या किसी अन्य तरीके से लुक्स में बदलाव करते रहते हैं।उदाहरण के तौर पर WWE में द अंडरटेकर (The Undertaker), केन (Kane) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने भी अलग-अलग किरदार निभाए थे। किसी किरदार में उन्हें ज्यादा सफलता मिली तो कुछ में ज्यादा सफल नहीं हो पाए। मौजूदा रोस्टर में भी कई रेसलर्स हैं जो अपने लुक में कई बार बदलाव कर चुके हैं।किसी ने हील टर्न लेने के बाद अपने लुक में बदलाव किया है, तो कोई सुपरहीरो के कैरेक्टर को निभा रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें लुक बदलने के बाद ज्यादा सफलता मिली है।WWE सुपरस्टार जिंदर महल.@JasonJordanstanFact : The last time a World Title switched hands on a WWE PPV \ Network Special was when Jinder Mahal defeated Randy Orton for the WWE Title @ Backlash in 2017 .The Modern Day Maharaja was the last superstar to change the status quo at the top of the card.6:05 AM · Apr 30, 2018152Fact : The last time a World Title switched hands on a WWE PPV \ Network Special was when Jinder Mahal defeated Randy Orton for the WWE Title @ Backlash in 2017 .The Modern Day Maharaja was the last superstar to change the status quo at the top of the card. https://t.co/cFyic4dFwLजिंदर महल ने साल 2010 में WWE को जॉइन किया था। कुछ समय कंपनी की डेवलपमेंटल ब्रांड FCW में काम किया और 2011 में वो मेन रोस्टर के फुल-टाइम मेंबर बने। कुछ समय बाद उन्हें 3MB ग्रुप (जिंदर, ड्रू मैकइंटायर और हीथ स्लेटर) का मेंबर बनाया गया, लेकिन इस टीम को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई और 2014 में महल को कंपनी ने रिलीज़ करने का फैसला लिया।उसके बाद करीब 2 साल उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में गुजारे और इसी दौरान उन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की। वहीं 3MB के दिनों में वो छोटे बाल रखते थे, लेकिन 2016 में वापसी पर उन्होंने लंबे बालों वाला लुक अपनाया हुआ था।The Beermat@TheBeermat#OnThisDay in 2017, Jinder Mahal shocked the wrestling world and defeated Randy Orton to become #WWEChampion at #BacklashThese genuine reactions are se of our favourite reactions ever on a #WWE show@JinderMahal4:49 AM · May 21, 202192#OnThisDay in 2017, Jinder Mahal shocked the wrestling world and defeated Randy Orton to become #WWEChampion at #BacklashThese genuine reactions are se of our favourite reactions ever on a #WWE show@JinderMahal https://t.co/rQdN3dyyJBवापसी के कुछ समय बाद उन्हें मेन इवेंट स्टेटस देने की कोशिश की गई और आखिरकार 2017 में उन्होंने WWE चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। हालांकि इस बार भी वो हील रेसलर की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन नए लुक में उन्होंने WWE चैंपियनशिप के अलावा यूएस चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी।