WWE समेत दुनिया के सभी प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस में रची जाने वाली स्टोरीलाइंस दिलचस्प साबित होंगी या बेकार, ये इस बात पर निर्भर करता है कि किसी Superstar के किरदार को फैंस से किस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है। सुपरस्टार्स के लुक्स, इन रिंग स्किल्स और माइक स्किल्स के अलावा भी कई अन्य चीज़ें उनके कैरेक्टर को रोचक बना रही होती हैं।चूंकि WWE की पहली प्राथमिकता फैंस का मनोरंजन करना होता है, इसलिए रिंग में अच्छे मैच लड़ने के अलावा उन्हें अच्छे प्रोमो देकर भी अपनी स्टोरीलाइन को लोगों के लिए दिलचस्प बनाए रखना होता है। यहां द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसे बेहतरीन माइक स्किल्स वाले सुपरस्टार्स भी काम कर चुके हैं।मौजूदा रोस्टर में भी ऐसे कई नाम शामिल हैं, जिन्हें माइक स्किल्स के मामले में टक्कर देना बहुत मुश्किल है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो सबसे जबरदस्त प्रोमो देते हैं।#)WWE दिग्गज पॉल हेमनWWE UK@WWEUKThe crowd went WILD last night when a fan proposed last night on #RAW... But NEVER interrupt the #Advocate @HeymanHustle during a promo!6:57 AM · Nov 14, 201730671258The crowd went WILD last night when a fan proposed last night on #RAW... But NEVER interrupt the #Advocate @HeymanHustle during a promo! https://t.co/q0KJ8JynVMपॉल हेमन काफी लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं और पिछले करीब 2 दशकों के समय से विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में काम कर रहे हैं। अधिकांश मौकों पर उन्हें मैनेजर और अन्य ऑन-स्क्रीन रोल्स में देखा गया है और कुछ मौकों पर मैच लड़ते भी दिखाई दिए।वो पेशे से एक प्रो रेसलर नहीं हैं, लेकिन केवल अपनी माइक स्किल्स के दम पर उन्होंने कई स्टोरीलाइंस को आइकॉनिक बनाया है। हेमन का नाम बॉबी हीनन और पॉल बियरर जैसे बड़े नामों के साथ प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान मैनेजर्स में लिया जाता है और वो किसी मैच को प्रोमोट करना अच्छे से जानते हैं।Jimmy Traina@JimmyTrainaOnly @HeymanHustle can get away with this line during a promo.6:39 AM · Jun 6, 2017311236Only @HeymanHustle can get away with this line during a promo. https://t.co/aTpKGNHc5nECW के दिनों में हेमन जब भी ऑन-स्क्रीन नजर आते तब उनके सैगमेंट्स को क्राउड बहुत जबरदस्त तरीके से चीयर करता था। उन्होंने अपनी माइक स्किल्स के दम पर ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक और RVD जैसे बड़े सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइंस को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस बात में कोई संदेह नहीं कि उनका नाम हमेशा सबसे बेहतरीन माइक स्किल्स वाले स्टार्स में गिना जाएगा।