WWE समय-समय पर अपनी रेटिंग्स और व्यूअरशिप को बढ़ाने के लिए दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी करवाती रही है। गोल्डबर्ग (Goldberg) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स अभी पार्ट-टाइम रेसलर्स की भूमिका निभा रहे और जरूरत पड़ने पर रिंग में मैच लड़ने के लिए उतरते रहे हैं।लैसनर ने अभी तक WWE में अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 में लड़ा था, जहां उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। उसके वो एक साल से भी ज्यादा समय तक इन रिंग एक्शन से दूर रहे और कुछ हफ्ते पहले समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में वापसी की थी।हालांकि वापसी के बाद उनका पहला मैच क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 में मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) से होना है। मगर इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिनसे भविष्य में लैसनर का मैच जरूर होना चाहिए।WWE सुपरस्टार रिडलAlastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿@mckenzieas93V2Brock Lesnar vs Matt Riddle inside the cage would be a must see match9:47 AM · May 28, 202067168Brock Lesnar vs Matt Riddle inside the cage would be a must see match https://t.co/8x83CYEnCqरिडल ने साल 2018 में WWE को जॉइन किया था और उनका मेन रोस्टर डेब्यू साल 2020 के जून महीने में हुआ। इस दौरान वो यूएस चैंपियन बन चुके हैं और रैंडी ऑर्टन के साथ टीम (RK-Bro) बनाकर मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियन भी हैं।आपको बता दें कि रिडल और ब्रॉक लैसनर, दोनों ही मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बैकग्राउंड से आते हैं। इसलिए काफी फैंस प्रो रेसलिंग रिंग में दोनों की भिड़ंत को देखने को उत्सुक हैं। रिडल इससे पहले कई बार लैसनर को मैच के लिए चुनौती दे चुके हैं, लेकिन Royal Rumble 2020 के दौरान द बीस्ट ने बैकस्टेज रिडल को धमकी देते हुए कहा था कि उनका मैच कभी नहीं होगा।Alex McCarthy@AlexM_talkSPORTMatt Riddle explained to me today exactly what happened with Brock Lesnar backstage at the Royal Rumble this year.I believe this is the first time he's spoken about it and it's VERY interesting.This is just a clip, get the full interview here: talksport.com/sport/wrestlin…10:26 AM · Jun 5, 202033046Matt Riddle explained to me today exactly what happened with Brock Lesnar backstage at the Royal Rumble this year.I believe this is the first time he's spoken about it and it's VERY interesting.This is just a clip, get the full interview here: talksport.com/sport/wrestlin… https://t.co/O1RgGH58hIजाहिर तौर पर लैसनर को रिडल द्वारा चुनौती देने का तरीका बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। मगर विंस मैकमैहन कई बार WWE में असंभव सी नजर आने वाली चीजों को भी संभव कर चुके हैं। रिडल vs लैसनर मैच के प्रति फैंस की मांग भी काफी ज्यादा है, इसलिए ये अकेला मैच विंस मैकमैहन के प्रोमोशन को काफी फायदा पहुंचा सकता है।