कीथ ली
Ad

प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में हैवीवेट सुपरस्टार्स की एथलेटिक एबिलिटी ज्यादा फिट रेसलर्स की तुलना में कमजोर नजर आती है। उदाहरण के तौर पर द ग्रेट खली और फिन बैलर की तुलना करें, तो इनके बीच केवल बॉडी साइज़ ही नहीं बल्कि एथलेटिक एबिलिटी में भी जमीन आसमान का अंतर है।
लेकिन कीथ ली ने इन मान्यताओं को गलत साबित कर दिया है। 150 किलो से भी अधिक वजन होने के बाद भी उनकी हाई-फ्लाइंग मूव्स लगाने की काबिलियत अविश्वसनीय है। इसलिए इस बात की उम्मीद करना भी गलत नहीं कि सीएम पंक के साथ भी रिंग में वो धमाल मचा सकते थे।
Edited by Aakanksha