केविन ओवेंस

सीएम पंक अपने दौर में WWE के फैन फेवरेट सुपरस्टार्स में से एक रहे और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन अपने दौर के। समय-समय पर दोनों की तुलना की जाती रही है, दुर्भाग्यवश फैंस को कभी इनकी भिड़ंत देखने को नहीं मिली। लेकिन आपको याद दिला दें कि स्टनर, ऑस्टिन का सिग्नेचर मूव हुआ करता था और उनकी उस विरासत को WWE में केविन ओवेंस आगे बढ़ा रहे हैं।
हम ये नहीं कह रहे कि ओवेंस एक कमजोर रेसलर हैं। वो WWE में कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा बन चुके हैं और कंपनी के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में से एक हैं। चूंकि लोग ओवेंस में ऑस्टिन की प्रतिमा देखते हैं, इसलिए ओवेंस के जरिए फैंस की पंक vs ऑस्टिन मैच की मांग को पूरा किया जा सकता था, जो ना केवल पंक के लिए यादगार होता बल्कि ओवेंस के करियर को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता था।