फिन बैलर
Ad

फिन बैलर WWE और NXT के कई यादगार मुकाबलों का हिस्सा बन चुके हैं। Royal Rumble 2019 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन किया था। इसके अलावा NXT में उनके केविन ओवेंस और समोआ जो के खिलाफ मैचों को फैंस शायद कभी भुला नहीं पाएंगे।
वहीं सीएम पंक अपने करियर में क्रिस जैरिको और द अंडरटेकर जैसे लैजेंड रेसलर्स के खिलाफ रिंग साझा कर चुके हैं। बैलर और पंक की वर्ल्ड-क्लास एथलेटिक एबिलिटी इस फाइट को WWE के सबसे आइकॉनिक मैचों में से एक बना सकती थी।
Edited by Aakanksha