रिडल
रिडल अपने NXT के दिनों से ही ब्रॉक लैसनर के साथ मैच की इच्छा जाहिर करते आए हैं। यहां तक कि 'द किंग ऑफ ब्रोज़' पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन को रिटायर करने की बात भी कह चुके हैं।
लेकिन दूसरी ओर रिडल के रवैये से तंग आकर लैसनर उनके साथ कभी मैच ना लड़ने की बात कह चुके हैं। लेकिन मैचों का चुनाव लैसनर के हाथों में नहीं, विंस मैकमैहन अब तक कई असंभव सी प्रतीत होने वाली चीजों को भी WWE में करवा चुके हैं। इसलिए इस मैच का होना भी पूर्णतः संभव है।
Edited by Aakanksha