द फीन्ड
ब्रे वायट एक समय पर वायट फैमिली के लीडर और एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में भी सफलता प्राप्त कर रहे थे। लेकिन द फीन्ड के किरदार में उन्हें जो सफलता मिली है, वो शायद उन्हें अपने असली किरदार में नहीं मिल सकती थी।
ब्रॉक लैसनर vs द फीन्ड से ज्यादा फैंस इस बात को लेकर उत्साहित होंगे कि पॉल हेमन, फीन्ड के माइंड गेम्स को कैसे झेलेंगे। वहीं इन रिंग स्किल्स के मामले में लैसनर और फीन्ड की गिनती टॉप सुपरस्टार्स में की जाती है।
Edited by Aakanksha