WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस इवेंट में कई तगड़े मैच देखने को मिल सकते हैं। अभी से कुछ शानदार मैचों का ऐलान हो गया है और कुछ मुकाबले आगे जाकर कंफर्म हो सकते हैं। WrestleMania 39 का आयोजन हॉलीवुड में होगा।ऐसे में WWE दिग्गज सुपरस्टार्स को लाना चाहेगा। कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जो इस बड़े शो में दिग्गजों के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो WrestleMania 39 में दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं।4- Gunther और Brock Lesnar के बीच WWE WrestleMania 39 में मैच हो सकता हैWWE India@WWEIndiaWho would win: @BrockLesnar OR @Gunther_AUT? 🤔 #RoyalRumble26219Who would win: @BrockLesnar OR @Gunther_AUT? 🤔 #RoyalRumble https://t.co/zEf3HNoZdxगुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच WrestleMania 39 में मैच के संकेत काफी समय से मिल रहे हैं और कई रिपोर्ट्स में भी इस चीज़ को लेकर बात की गई है। पहले लग रहा था कि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच साल के सबसे बड़े इवेंट में मुकाबला देखने को मिलने वाला है।बॉबी और ब्रॉक के बीच संभावित रूप से Elimination Chamber 2023 में मैच होगा। ऐसे में शायद ही दोनों के बीच WrestleMania में फिर मैच होगा। देखकर लग रहा है कि WWE ने ब्रॉक के विरोधी के रूप में गुंथर को चुना है। अगर ये मैच होता है, तो इससे गुंथर को बहुत फायदा होगा।3- फिन बैलर vs ऐजB/R Wrestling@BRWrestlingDon’t rule out Edge challenging Finn Balor at WrestleMania (via @btsportwwe)2293159Don’t rule out Edge challenging Finn Balor at WrestleMania 👀(via @btsportwwe) https://t.co/PSAuygmSG1फिन बैलर और ऐज के बीच पहले आई क्विट मैच देखने को मिला था और यह काफी जबरदस्त साबित हुआ था। ऐज काफी तगड़े सुपरस्टार हैं और उन्हें Hall of Fame में भी शामिल किया गया है। उन्हें दिग्गजों में गिना जाता है और देखकर लग रहा है कि फिन बैलर के खिलाफ उनका मैच होगा।WrestleMania 39 में फिन बैलर और ऐज के बीच Hell in a Cell मैच देखने को मिल सकता है। दोनों ही दिग्गजों के बीच दुश्मनी का सही अंत करने के लिए WrestleMania सबसे अच्छा स्टेज होगा और सैल में उन्हें लड़ते हुए देखना भी बढ़िया रहेगा। ऐज के पास जजमेंट डे से बदला लेकर स्टोरीलाइन को खत्म करने का मौका रहेगा।2- बेली vs लीटाPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Lita Vs Bayley at WrestleMania sounds perfect to me #WWERAW36335Lita Vs Bayley at WrestleMania sounds perfect to me #WWERAW https://t.co/R42HxNhE1kबेली ने कई बार लीटा के खिलाफ मैच के संकेत दिए हैं। हालांकि, थोड़े समय पहले तक फैंस ने इस मैच की उम्मीद नहीं की थी। Raw के हालिया एपिसोड में बेली और बैकी लिंच के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला था। इस मैच में लीटा की वापसी हुई थी और वो बेली की हार का कारण बनी थीं।बेली जरूर ही लीटा से इस हार का बदला लेंगी। बेली को लीटा जैसी दिग्गज के खिलाफ काम करने से फायदा होगा। साथ ही दो अलग जनरेशन की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स को रिंग में देखना खास रहेगा। उनके इस ड्रीम मैच के लिए WrestleMania 39 काफी जबरदस्त जगह रहेगी।1- ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीनाCrispyWrestling 🎮@DakotaKaiEraJohn Cena vs Austin Theory is rumored to be locked in for WrestleMania (Via WON) #WWE21124John Cena vs Austin Theory is rumored to be locked in for WrestleMania (Via WON) #WWE https://t.co/WokMzWP2xNऑस्टिन थ्योरी और जॉन सीना को फैंस लंबे समय से आमने-सामने देखना चाहते हैं। कई बार उनके बीच मैच के संकेत मिले हैं और उन्होंने भी एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने की बात कही है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जॉन WrestleMania 39 का हिस्सा बनने वाले हैं।ऐसे में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ उनका मैच हो सकता है। थ्योरी ने अपने पिछले कुछ प्रोमो सैगमेंट्स में लगातार सीना की लाइंस का उपयोग करके मैच होने के संकेत दिए हैं। दो अलग-अलग जनरेशन के दिग्गजों को आमने-सामने देखना जरूर खास रहेगा। वो मिलकर WrestleMania 39 को खास बना सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।