WWE: WWE में इन दिनों एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन दुनिया में इस समय वैलेंटाइन वीक चल रहा है और अक्सर इस समय लोग अपने प्यार का इज़हार करते हुए दिखाई देते हैं।दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में इस समय ऐसे कई सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं, जो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और पिछले 10 सालों से भी ज्यादा समय से एकसाथ हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी शादी को 10 या उससे ज्यादा साल बीत चुके हैं।#)WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्सPatrick@cahulaanWendy Jones, AJ Styles’ Wife: 5 Fast Facts You Need to Know dlvr.it/NC5d0yWendy Jones, AJ Styles’ Wife: 5 Fast Facts You Need to Know dlvr.it/NC5d0y https://t.co/djujl0B8lAएजे स्टाइल्स आज प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं, लेकिन आपको बता दें कि उनके इस शानदार सफर की शुरुआत 1998 में हुई थी। वो अपने करियर में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्हें उस समय वेंडी जोन्स नाम की महिला का साथ मिला और आखिरकार साल 2000 में उन्होंने शादी रचाने का फैसला लिया था।वेंडी पेशे से एक टीचर रही हैं और स्टाइल्स के साथ रिलेशन से उनके 4 बच्चे हैं, जिनमें 3 बेटे और 1 बेटी है। उनका 23 सालों से भी ज्यादा समय तक साथ रहना दिखाता है कि वो एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं।#)चैड गेबल View this post on Instagram Instagram Postचैड गेबल प्रो रेसलिंग में आने से पूर्व एमेच्योर रेसलर हुआ करते थे और पूर्व ओलंपियन भी रहे हैं। वो उन रेसलर्स में से एक हैं जिन्होंने काफी कम उम्र में शादी कर ली थी। गेबल ने जून 2011 में क्रिस्टी ओलिवर नाम की महिला से शादी की थी, जिन्हें वो पिछले कई सालों से डेट कर रहे थे। उनकी शादी को बहुत जल्द 12 साल पूरे होने वाले हैं और इस रिश्ते से उनके 3 बच्चे हैं। गेबल अपनी 2 बेटियों और 1 बेटे से बहुत प्यार करते हैं और उनके साथ समय बिताना बहुत पसंद करते हैं।#)रे मिस्टीरियोaDoorman1@aDoorman1AWhy every time I see Rey Mysterio, his family DRIPPING in Louis Vuitton?? Without fail, his wife and daughter got on some LOUIS!!! @WWE #RAW #MondayNightRAW153Why every time I see Rey Mysterio, his family DRIPPING in Louis Vuitton?? Without fail, his wife and daughter got on some LOUIS!!! @WWE #RAW #MondayNightRAW https://t.co/kSAhQGfpfOरे मिस्टीरियो मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काम कर रहे सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि बढ़ती उम्र के कारण वो रिटायरमेंट के बहुत करीब आते जा रहे हैं, मगर इस पूरे सफर में उन्हें अपनी पत्नी, एंजी का साथ मिला है।उन्होंने साल 1996 में शादी की थी, जिसके एक साल बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो का जन्म हुआ जो इस समय WWE में अपने हील किरदार के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं 2001 में उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम आलिया है। उनकी शादी को 27 साल हो चुके हैं और आज भी एक-दूसरे के साथ हैं।#)ब्रॉक लैसनरब्रॉक लैसनर अपनी पत्नी, सेबल के साथब्रॉड लैसनर ने साल 2002 में अपना WWE डेब्यू किया था और आते ही उन्हें बड़ा पुश दिया जाने लगा था। आपको बता दें कि उस समय सेबल भी कंपनी में एक रेसलर के तौर पर कार्यरत थीं। सेबल की शादी मार्क मेरो के साथ हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ब्रॉक लैसनर को डेट करना शुरू किया और इसी कारण उनका मार्क के साथ तलाक हुआ था।ब्रॉक लैसनर और सेबल ने साल 2006 में शादी की, यानी अब उन्हें साथ रहते करीब 17 साल पूरे हो चुके हैं। इस रिश्ते से उनके 2 बेटे हैं, वहीं लैसनर के निकोल मैक्लेन के साथ रिलेशन से भी जुड़वां बच्चे हुए थे, वो भी अपने पिता के साथ रहते हैं।