जानिए वो कौन 4 मौजूदा WWE Superstars हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया है

Ujjaval
WWE Royal Rumble में कुछ स्टार्स काफी बार नज़र आ चुके हैं
WWE Royal Rumble में कुछ स्टार्स काफी बार नज़र आ चुके हैं

Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट का आयोजन सालों से देखने को मिल रहा है। कई सारे रेसलर्स ने इस शो में होने वाले Royal Rumble मैच को जीतकर अपना करियर बनाया है। हर साल रंबल मैच होता है और ढेरों रेसलर्स इसमें हिस्सा लेते हैं। कुछ रेसलर्स ही इस तरह के मैच को जीतने में सफल हुए हैं।

WWE का मौजूदा रोस्टर काफी अच्छा है। इसमें नए सुपरस्टार्स के साथ ही अनुभवी रेसलर्स का मिश्रण भी है। WWE में अभी काम कर रहे कई ऐसे स्टार्स हैं, जो काफी बार रंबल मैच में हिस्सा ले चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया है।

4- WWE दिग्गज The Miz 14 बार Royal Rumble मैच का हिस्सा रहे हैं

WWE सुपरस्टार द मिज़ हमेशा से अपने कैरेक्टर और माइक वर्क के कारण चर्चा का विषय रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। वो मौजूदा रोस्टर में सबसे ज्यादा बार Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले स्टार्स में से एक हैं।

मिज़ 14 बार इस मुकाबले में नज़र आए हैं लेकिन उन्हें कभी भी जीत नहीं मिली है। मिज़ का प्रदर्शन Royal Rumble मैचों में काफी साधारण रहा है लेकिन उन्होंने फैंस को कई यादगार पल दिए हैं। उम्मीद है कि मिज़ 2024 के रंबल मैच में भी एंट्री करेंगे। अगर ऐसा है, तो वो सबसे ज्यादा अपीयरेंस के अपने रिकॉर्ड को बेहतर कर पाएंगे।

3- WWE Hall of Famer रे मिस्टीरियो (14 बार)

रे मिस्टीरियो का WWE करियर जबरदस्त रहा है और वो इतिहास के सफल लूचाडोर स्टार्स में से एक हैं। Royal Rumble मैच की बात करें, तो रे मिस्टीरियो का प्रदर्शन इसमें बढ़िया रहा है। वो अभी तक 14 बार इस ऐतिहासिक मुकाबले का हिस्सा बन चुके हैं।

मिस्टीरियो ने एक बार इस मैच में जीत हासिल की थी। वो 2006 में हुए रंबल मुकाबले में नज़र आए थे और उन्होंने यहां एक घंटे से ज्यादा समय बिताकर जीत दर्ज की थी। रे अभी चोटिल हैं लेकिन Royal Rumble 2024 मैच में वो वापसी कर सकते हैं। वो यहां सैंटोस इस्कोबार को एलिमिनेट करते हुए बदला ले सकते हैं।

2- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (14 बार)

रैंडी ऑर्टन को WWE इतिहास के सबसे सफल स्टार्स में गिना जाता है। ऑर्टन ने WWE में कई टाइटल्स पर कब्जा किया हुआ है। वाइपर ने Royal Rumble मैचों में हमेशा से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वो 14 बार इस मुकाबले का हिस्सा बने हैं और 2 मौकों पर उन्हें यहां जीत भी मिली है।

ऑर्टन ने 2009 और 2017 का Royal Rumble मैच जीता था। रैंडी ने खुद बताया है कि उनके पास अभी WWE में काफी साल बाकी हैं। ऐसे में वो रंबल मैच में अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर सकते हैं। इस साल शायद वाइपर हमें रंबल मुकाबले में नज़र नहीं आएंगे क्योंकि वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल मुकाबले का हिस्सा होंगे।

1- WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन (15 बार)

कोफी किंग्सटन मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं। किंग्सटन ने WWE में डेब्यू के बाद से कई बार Royal Rumble मैचों में हिस्सा लिया है और इसी बीच वो हमेशा से अपने अनोखे स्टंट्स के लिए फेमस रहे हैं। मैच में एलिमिनेट होने के करीब आने के बाद किंग्सटन किसी तरह से बचकर दोबारा मुकाबले में जगह बनाने के लिए चर्चा का विषय रहते हैं।

किंग्सटन ने अपने WWE करियर में अभी तक 15 बार Royal Rumble मैच में जगह बनाई लेकिन वो कभी इसे जीतने में सफल नहीं हुए हैं। अभी किंग्सटन चोट के कारण एक्शन से दूर हैं लेकिन 2024 के Royal Rumble मैच द्वारा उनकी वापसी हो सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications