एलेक्सा ब्लिस
इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम एलेक्सा ब्लिस का ही है। 2016 में WWE मेन रोस्टर डेब्यू के बाद वो Raw और SmackDown विमेंस चैंपियन रही हैं, हील के अलावा बेबीफेस रेसलर का किरदार भी निभा चुकी हैं और उनका मौजूदा कैरेक्टर WWE में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अपने छोटे से WWE करियर में ब्लिस ने बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन आज तक उन्हें Hell in a Cell मैच में अपनी हार्डकोर रेसलिंग स्किल्स से फैंस को प्रभावित करने का अवसर नहीं मिल पाया है।
Edited by Aakanksha