जिंदर महल
जिंदर महल का 2010-2014 तक का WWE के साथ सफर अच्छा नहीं गुजरा, जिसमें वो एक जॉबर रेसलर की भूमिका निभाते हुए नजर आते थे। उन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉरमेशन कर साल 2016 में WWE में वापसी की और कड़ी मेहनत का ही नतीजा था कि उन्हें कुछ समय बाद ही बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ।
इसी पुश के दम पर वो अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन भी बने। इस चैंपियनशिप सफर के दौरान उन्होंने एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन समेत कई बड़े सुपरस्टार्स को मात दी, पंजाबी प्रिज़न और स्टील केज मैच भी लड़े। लेकिन Hell in a Cell मैच में परफॉर्म करने का मौका आज तक उन्हें नहीं मिल पाया है।
Edited by Aakanksha