WWE में काम कर रहे 4 मौजूदा सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania में The Rock हरा चुके हैं

WWE
WrestleMania में द रॉक ने किया है तगड़ा काम (Photo: WWE.com)

Current Stars The Rock Defeated WrestleMania: WWE के WrestleMania प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित रहते हैं। इसका इतिहास बहुत तगड़ा रहा है। हर साल दिग्गज इसमें परफॉर्म कर खूब वाहवाही लूटते हैं। द रॉक (The Rock) के लिए भी ये शो हमेशा सफल साबित हुआ है। उन्होंने बड़े स्टार्स को मात दी है। रॉक लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं तो उनकी पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है। खैर इस आर्टिकल में हम WWE में काम कर रहे उन 4 मौजूदा सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें WrestleMania में रॉक हरा चुके हैं।

Ad

#4 & #3 WWE WrestleMania में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को हरा चुके हैं द रॉक

youtube-cover
Ad

WrestleMania 40 बहुत ही जबरदस्त रहा था। वहां पर नाईट 2 में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था। नाईट 1 में द रॉक और रोमन रेंस का मैच कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था।

ये टैग टीम मैच बहुत ही शानदार रहा। लंबे समय बाद WWE में रॉक ने मैच लड़ा। उनका प्रदर्शन भी मुकाबले में बेहतरीन था। अंत में रॉक और रोमन ने तगड़ी जीत हासिल की। रॉक की परफॉर्मेंस को देखकर फैंस खुश हो गए थे। आप यकीन नहीं मानेंगे लेकिन द ग्रेट वन अभी भी WWE में काम कर रहे हैं।

#2 WWE WrestleMania में द रॉक और जॉन सीना के बीच हो चुके हैं मुकाबले

youtube-cover
Ad

हाल ही में हुए Elimination Chamber में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था। 21 साल बाद WWE में उन्होंने ये कारनामा किया। WrestleMania में सीना और द रॉक की राइवलरी भी तगड़ी रह चुकी है।

दोनों के बीच WrestleMania 28 में टक्कर हो चुकी है। वहां पर रॉक ने पिनफॉल के जरिए सीना को मात दी थी। WrestleMania 29 में भी दोनों के बीच मैच हुआ था। वहां पर सीना ने रॉक को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

#1 WWE WrestleMania में एरिक रोवन को भी धराशाई कर चुके हैं द रॉक

youtube-cover
Ad

एरिक रोवन इस समय Wyatt Sick6 ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसे अंकल हाउडी लीड कर रहे हैं। हाल ही में इस फैक्शन को SmackDown में शिफ्ट कर दिया गया है। WrestleMania 32 में एरिक रोवन और द रॉक के बीच भी मैच हो चुका है।

रोवन शायद इस मुकाबले को कभी नहीं भूले होंगे क्योंकि द रॉक ने उन्हें बहुत जल्द हरा दिया था। द ग्रेट वन ने सभी को हैरान करते हुए सिर्फ 6 सेकेंड में एरिक को धराशाई कर दिया था। रॉक की ये जीत बहुत ही शानदार थी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications