4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ अंडरटेकर का मैच जरूर होना चाहिए था

अंडरटेकर
अंडरटेकर

द अंडरटेकर (The Undertaker), WWE का एक ऐसा नाम जिसके खिलाफ हर बड़े से बड़ा रेसलर मैच लड़ने की चाह रखता आया है। WWE में उन्होंने 30 साल बिताए, दुर्भाग्यवश कुछ ही सुपरस्टार्स का द डेड मैन के खिलाफ मैच का सपना पूरा हो सका, वहीं कुछ का सपना, सपना बनकर ही दफन हो गया।

अंडरटेकर कई जेनरेशन के सुपरस्टार्स के खिलाफ रिंग शेयर कर चुके हैं और मौजूदा WWE रोस्टर के कई सुपरस्टार्स के खिलाफ भी मैच लड़े। उनके खिलाफ मात्र एक मैच से ही किसी सुपरस्टार को उनके करियर में नई शुरुआत मिल सकती है और इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि कई मौजूदा WWE सुपरस्टार्स को भी एक नई शुरुआत की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े हील टर्न जो इस साल WWE में देखने को मिल सकते हैं

अब अंडरटेकर रिटायर हो चुके हैं, इसलिए उनका मैच के लिए रिंग में उतर पाना संभव नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 मौजूदा WWE रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अंडरटेकर के खिलाफ मैच जरूर मिलना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो WWE में रोमन रेंस ने हासिल की लेकिन अंडरटेकर ने नहीं

पूर्व WWE चैंपियन शेमस

शेमस vs अंडरटेकर
शेमस vs अंडरटेकर

शेमस को प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में करीब 2 दशकों का अनुभव प्राप्त है और साल 2006 से ही WWE में काम कर रहे हैं। वो मेन रोस्टर के फुल टाइम मेंबर कुछ साल बाद बने, लेकिन आते ही उन्हें बड़े सुपरस्टार के रूप में दिखाया जाने लगा था. इसी के चलते उन्हें मेन रोस्टर में आकर WWE चैंपियन बनने के लिए एक साल का भी इंतज़ार नहीं करना पड़ा था।

शेमस उस समय WWE चैंपियन बने जब अंडरटेकर एक एक्टिव इन रिंग परफॉर्मर हुआ करते थे। द डेड मैन की रिटायरमेंट 2020 में हुई, यानी WWE के पास अंडरटेकर vs शेमस मैच को बुक करने के लिए 10 साल से भी ज्यादा का समय था। हालांकि वो टैग टीम और अन्य मल्टी-मैन मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन इनके बीच कभी सिंगल्स मैच को बुक नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में वापसी करना चाहते हैं

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

एलिस्टर ब्लैक

एलिस्टर ब्लैक और अंडरटेकर
एलिस्टर ब्लैक और अंडरटेकर

एलिस्टर ब्लैक जब भी WWE रिंग में उतरते हैं, तब हमेशा जबरदस्त एक्शन का देखा जाना तय होता है। उनका मार्शल आर्ट्स बैकग्राउंड उन्हें WWE के सबसे दिलचस्प सुपरस्टार्स में से एक बनाता है। अभी तक सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत दर्ज कर चुके हैं।

उनके कैरेक्टर के कारण उनकी तुलना अक्सर द अंडरटेकर से की जाती रही है। दोनों का ही कैरेक्टर डार्क थीम पर आधारित रहा है और काफी लोग ये भी मानते हैं कि ब्लैक वो रेसलर बन सकते थे, जो द डेड मैन की विरासत को आगे ले जा सकते थे।

बिग ई

बिग ई
बिग ई

एक समय था जब विंस मैकमैहन, बिग ई को WWE का फेस बनाना चाहते थे, लेकिन बाद में रोमन कंपनी का चेहरा बनकर उभरे। विंस अपनी बात पर अभी भी अड़िग हैं, बिग ई को एक महान टैग टीम सुपरस्टार का दर्जा दिलाने के बाद वो एक बार फिर उन्हें सिंगल्स पुश दे रहे हैं।

अगर विंस द न्यू डे के पूर्व मेंबर को लेकर इतने ही गंभीर हैं तो आसानी से उनका अंडरटेकर के खिलाफ भी बुक कर सकते थे। इस मैच के ऊपर निर्भर करता कि बिग ई एक महान सुपरस्टार के खिलाफ मुकाबले का कितना फायदा उठा पाते हैं और वो कंपनी के फेस बन पाते या नहीं।

केविन ओवेंस

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

केविन ओवेंस को प्रो रेसलिंग का काफी अनुभव प्राप्त है। इन रिंग स्किल्स अच्छी हैं, प्रोमो देना अच्छे से जानते हैं और अन्य सुपरस्टार्स को पुश दिलाने में भी महारत रखते हैं। क्योंकि साल 2017 में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने के बाद वो अन्य सुपरस्टार्स को पुश दिलाने में ही तो मदद करते आए हैं।

ओवेंस जैसे टॉप लेवल के सुपरस्टार को अभी तक WWE में मल्टी-टाइम चैंपियन बन जाना चाहिए था, दुर्भाग्यवश उन्हें अभी तक दोबारा हाई लेवल का पुश नहीं मिल पाया है। जिस तरह ओवेंस ने स्टनर को अब अपना मूव बना लिया है, उससे अगर ओवेंस vs अंडरटेकर के मैच को बुक किया जाता तो उसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को भी शामिल किया जा सकता था।

Quick Links