WWE ने हाल ही में घोषणा करते हुए बताया था कि उन्हें कुछ मेन रोस्टर सुपरस्टार्स को रिलीज करना पड़ रहा है। ऐसे में कई बड़े स्टार्स को अपनी जगह WWE से गंवाना पड़ी थी। पिछले कुछ सालों से कई सारे सुपरस्टार्स ने WWE को छोड़ा है। इस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्होंने कभी WWE के अंदर वापसी न करने की इच्छा जताई है।
ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब जॉन सीना ने उम्र में बड़े WWE सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच हारकर उनकी मदद की
इस दौरना कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स है जिन्होंने WWE से जाने के बाद भी वापसी करने की इच्छा जताई है। कई सारे सुपरस्टार्स ने पूरी तरह से WWE के साथ रिश्ते तोड़ दिए हैं। इसके बावजूद कुछ ने फिर से रिश्ते जोड़ने की इच्छा जताई है। इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने WWE में वापसी करने की इच्छा जताई है।
5- पूर्व WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और इसके बाद उन्होंने रीसाइन करने के बजाय AEW में जाने का निर्णय लिया। एम्ब्रोज़ ने WWE से जाने के बाद अपना नाम बदला और AEW समेत जापान में काफी ज्यादा नाम कमयया है। उन्होंने 2019 में WWE को छोड़ा था और उस समय से लग रहा था कि अब शायद ही वो कंपनी के अंदर वापसी करें। एम्ब्रोज़ से एक इंटरव्यू में WWE के अंदर वापसी के बारे में सवाल किया गया था।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दो या उससे ज्यादा शादी की है और 2 जिन्होंने अबतक शादी नहीं की
इसपर मोक्सली ने कहा था कि कभी किसी चीज़ के लिए 'नहीं' नहीं बोला जा सकता है। उन्होंने बताया था कि WWE के साथ उनका रिश्ता दोनों के लिए फायदेमंद रहा था। ऐसे में वो उनके साथ बिजनेस करने का मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे। वो AEW के सबसे फेमस सुपरस्टार्स में से एक है और अगर उन्हें वापस लाना है तो कंपनी को उन्हें काफी ज्यादा पैसे देने होंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- ईवा मरी
कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि ईवा मरी WWE में वापसी करने वाली हैं। इसके बावजूद अबतक उनकी वापसी नहीं हुई हुई है। ईवा मरी 2016 में रिलीज होने के बाद से दिखाई नहीं दी है। हालांकि, वो कई महीनों से वापसी टीज़ कर रही हैं। पूर्व WWE स्टार ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वापसी की इच्छा जताई है।
उन्होंने इस दौरान विंस और स्टैफनी मैकमैहन की भी तारीफ की थी। मरी कुछ समय पहले WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में नए रेसलर पार्कर बॉड्रीक्स के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दी थी। देखा जाए तो ईवा मरी ने अपनी वापसी की इच्छा जताई है। इसके बावजूद अगर WWE को उनकी जरूरत रहेगी तो उन्हें जरूर ही साइन कर लिया जाएगा।
3- बूगीमैन
बूगीमैन ने हाल में WWE के टेलीविजन पर वापसी की थी जहां वो Raw लैजेंड नाईट में दिखाई दिए थे। पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने अपनी वापसी के संकेत दिए हैं। दरअसल, बूगीमैन को WWE इतिहास के सबसे डरावने सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। साथ ही उन्होंने ब्रे वायट के कैरेक्टर द फीन्ड से मैच लड़ने की इच्छा जताई है।
दोनों ही कैरेक्टर्स काफी ज्यादा डरावने रहे हैं। ऐसे में उनके बीच एक ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिल सकता है। अगर WWE को ये मैच पसंद आता है फिर शायद बूगीमैन की एक और मुकाबले के लिए WWE के अंदर वापसी देखने को मिल सकती हैं। बूगीमैन खुद भी वापस आना चाहते हैं।
2- सैंटीनो मारेला
सैंटीनो मारेला ने 2020 के विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री की थी। इस पूर्व WWE सुपरस्टार ने कई बार वापसी की है। दरअसल, वो अपनी बेटी को इस विजेता में सफलता दिलाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान दिग्गज ने अपनी भी रिंग में वापसी की इच्छा जताई है। मारेला ने कहा कि वो वापसी के लिए तैयार है।
इसके बावजूद वो एक कमेंटेंटर के रूप में वापस आना चाहते हैं। वो अपने मजेदार कैरेक्टर को कमेंट्री में उपयोग करना पसंद करेंगे। इसके बावजूद अबतक ये बात सामने नहीं आई है कि WWE उन्हें कमेंट्री कराने के लिए रूचि ले रही है या नहीं। हाल ही में समोआ जो को रिलीज किया गया है और ऐसे में शायद कमेंट्री के लिए मारेला की वापसी हो भी सकती हैं।
1- मरिया कनेलिस
मरिया कनेलिस और उनके पति माइक को अप्रैल 2020 में WWE से रिलीज कर दिया गया था। मरिया कनेलिस को दूसरी बार कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। उन्हें ये निर्णय जरूर पसंद नहीं आया होगा। इसके बावजूद मरिया का मानना है कि वो WWE के अंदर फिर वापसी जरूर कर सकती हैं।
उन्होएँ बताया था कि उन्हने WWE को अपने 8 साल दिए हियँ और इसके चलते वो रेसलिंग के तौर पर किसी भी चीज़ के लिए राजी है। मरिया ने बताया था कि उनके दिमाग में रेसलिंग सबसे पहले नहीं है। इसके बावजूद वो एक बार फिर WWE में वापसी करते हुए अपना योगदान देने की इच्छा रख रही हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नहीं जीती