5 मौके जब जॉन सीना ने उम्र में बड़े WWE सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच हारकर उनकी मदद की

WWE
WWE

जॉन सीना (John Cena)का WWE करियर शानदार रहा है और उन्होंने WWE की वजह से काफी नाम कमाया है। सीना जरूर ही भविष्य में हॉल ऑफ फेमर है। इस दिग्गज ने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा सफलता हासिल की है और उन्हें फैंस की ओर से अबतक हमेशा ही जबरदस्त रिएक्शन मिलता आया है। जॉन सीना ने अपनी पहली WWE चैंपियनशिप रेसलमेनिया (WrestleMania) 21 में जीती थी। इसके बाद उन्हें जबरदस्त पुश मिला था और वो कंपनी के फेस बन गए थे।

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी को शॉक कर दिया

सीना ने अपने WWE करियर में ढेरों मैच लड़े हैं और लगभग 15 सालों तक लगातार अच्छा काम किया है। जॉन सीना ने हमेशा ही कम मैच हारे हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी मौके हैं जब जॉन सीना ने मैच हारते हुए अन्य सुपरस्टार्स की काफी मदद की है। इस आर्टिकल में हम 5 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब जॉन सीना ने अपने से उम्र में बड़े सुपरस्टार से मैच हारा।

5- द अंडरटेकर vs जॉन सीना (WWE WrestleMania 34)

द अंडरटेकर और जॉन सीना का ड्रीम मैच हर कोई WrestleMania में देखना चाहता था। दरअसल, जॉन साइन ने अंडरटेकर को WrestleMania 34 में मैच के लिए चैलेंज किया था। जॉन सीना और अंडरटेकर का मैच सीधा WrestleMania में ही एनाउंस हुआ था और दोनों का मुकाबला काफी छोटा रहा था।

ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दो या उससे ज्यादा शादी की है और 2 जिन्होंने अबतक शादी नहीं की

द अंडरटेकर और जॉन सीना का मुकाबला लगभग 3 मिनट का रहा था। द अंडरटेकर और जॉन सीना के मैच से ज्यादा उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया। सीना ने अपने से बड़े उम्र के सुपरस्टार के खिलाफ मुकाबला हारा और उन्हें आगे लाने में मदद की क्योंकि लगभग एक साल से टेकर मैच नहीं लड़े थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- बतिस्ता vs जॉन सीना (WWE SummerSlam, 2008)

WWE
WWE

बतिस्ता और जॉन सीना दोनों की दुश्मनी काफी शानदार रही हैं। जॉन सीना और बतिस्ता ने 2008 के SummerSlam पीपीव में मैच लड़ा था। इस मुकाबले में हर कोई उम्मीद कर रहा था कि सीना को जीत मिलेगी लेकिन अंत में सबको चौंका दिया। दोनों के बीच ये मुकाबला लगभग 15 मिनट तक चला था।

बतिस्ता ने अंत में दूसरी बार अपना फिनिशर लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान जॉन सीना 30 साल के थे जबकि बतिस्ता उस समय 39 साल के थे। ऐसे में जॉन सीना ने अपने से 9 साल बड़े सुपरस्टार के खिलाफ मैच में हार झेली थी और इस जीत से बतिस्ता को जरूर ही फायदा मिला था।

3- ऐज vs जॉन सीना (WWE New Year's Revolution, 2006)

WWE
WWE

जॉन सीना ने एलिमिनेशन चैंबर मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया था। मैच के बाद विंस मैकमैहन ने आकर घोषणा करते हुए बताया कि ऐज अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने वाले हैं। इसके बाद ऐज ने जीत दर्ज की और वो नए WWE चैंपियन बन गए।

इस जीत से ऐज को जबरदस्त फायदा हुआ था क्योंकि इससे पहले वो WWE में टैग टीम और मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में दिखाई दे रहे थे। जॉन सीना के खिलाफ कैश-इन के बाद ऐज का कद बढ़ गया था और वो WWE के टॉप स्टार बन गए थे। खैर, जॉन सीना ने उस समय अपने से 4 साल बड़े सुपरस्टार की आगे आने मदद की थी।

2- द ग्रेट खली vs जॉन सीना (WWE Saturday Night's Main Event, 2007)

WWE

जॉन सीना और द ग्रेट खली के बीच 2007 में दुश्मनी देखने को मिली थी। इस दौरान जॉन सीना का पलड़ा कई मौकों पर मौकों भारी रहा था। जॉन सीना ने द ग्रेट खली को पराजित भी कर दिया था। इसके बावजूद Saturday Night's Main Event में उनके बीच नॉन-टाइटल मैच देखने को मिला था।

इस मुकाबले में सबको लग रहा था कि हमेशा की तरह जॉन सीना का पलड़ा दिग्गज पर भारी रहेगा। इसके बावजूद द ग्रेट खली ने इस दौरान एक बड़ी पिनफॉल जीत अपने नाम कीे। खैर, खली उस समय 35 साल के थे जबकि सीना उनसे उम्र में काफी छोटे थे। इस जीत से खली को काफी फायदा हुआ था।

1- द रॉक vs जॉन सीना (WWE WrestleMania 28)

WWE
WWE

जॉन सीना और द रॉक की दुश्मनी से हर कोई परिचित होगा। दोनों ही सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन शानदार रही थी और हर कोई इससे प्रभावित हुआ था। द रॉक ने जॉन सीना के साथ WrestleMania में मैच लड़ने के लिए ही वापसी की थी। इस दौरान हर कोई द रॉक के लिए चीयर कर रहा था।

दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 28 में मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में द रॉक को जीत मिली थी और उन्होंने जॉन सीना पर बड़ी जीत दर्ज की थी। द रॉक उस समय 39 साल के थे जबकि जॉन सीना की उम्र उस समय 34 साल की। जॉन सीना ने अपने से बड़े सुपरस्टार के खिलाफ WrestleMania में मैच हारा था। रॉक सालों बाद WrestleMania में मैच रहे थे और उन्हें जीत की जरूरत थी।

ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर के बारे में 5 बड़ी बातें जो शायद ही फैंस को पता होगी

Quick Links