जॉन सीना (John Cena)का WWE करियर शानदार रहा है और उन्होंने WWE की वजह से काफी नाम कमाया है। सीना जरूर ही भविष्य में हॉल ऑफ फेमर है। इस दिग्गज ने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा सफलता हासिल की है और उन्हें फैंस की ओर से अबतक हमेशा ही जबरदस्त रिएक्शन मिलता आया है। जॉन सीना ने अपनी पहली WWE चैंपियनशिप रेसलमेनिया (WrestleMania) 21 में जीती थी। इसके बाद उन्हें जबरदस्त पुश मिला था और वो कंपनी के फेस बन गए थे।The Firefly Funhouse match is one year old today. Crazy to think this is the last time we saw John Cena in WWE. pic.twitter.com/nyKUndL59D— Fiending For Followers ‼️ (@Fiend4FolIows) April 4, 2021ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी को शॉक कर दियासीना ने अपने WWE करियर में ढेरों मैच लड़े हैं और लगभग 15 सालों तक लगातार अच्छा काम किया है। जॉन सीना ने हमेशा ही कम मैच हारे हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी मौके हैं जब जॉन सीना ने मैच हारते हुए अन्य सुपरस्टार्स की काफी मदद की है। इस आर्टिकल में हम 5 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब जॉन सीना ने अपने से उम्र में बड़े सुपरस्टार से मैच हारा।5- द अंडरटेकर vs जॉन सीना (WWE WrestleMania 34)Admit it, Wrestlemania doesn’t feel like Wrestlemania without John Cena and The Undertaker pic.twitter.com/EvPPkuMnPm— Bonafide Heat (@BonafideHeat) March 22, 2021द अंडरटेकर और जॉन सीना का ड्रीम मैच हर कोई WrestleMania में देखना चाहता था। दरअसल, जॉन साइन ने अंडरटेकर को WrestleMania 34 में मैच के लिए चैलेंज किया था। जॉन सीना और अंडरटेकर का मैच सीधा WrestleMania में ही एनाउंस हुआ था और दोनों का मुकाबला काफी छोटा रहा था।ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दो या उससे ज्यादा शादी की है और 2 जिन्होंने अबतक शादी नहीं कीद अंडरटेकर और जॉन सीना का मुकाबला लगभग 3 मिनट का रहा था। द अंडरटेकर और जॉन सीना के मैच से ज्यादा उम्मीद थी लेकिन उन्होंने निराश किया। सीना ने अपने से बड़े उम्र के सुपरस्टार के खिलाफ मुकाबला हारा और उन्हें आगे लाने में मदद की क्योंकि लगभग एक साल से टेकर मैच नहीं लड़े थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।