जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा अच्छा काम किया है। सीना हमेशा ही अपने शानदार लुक और रेसलिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए कई सारी चैंपियनशिप जीती हैं। साथ ही वो कई सारे सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं और उन्हें ढेरों रेसलर्स को पराजित भी किया हुआ है। जॉन सीना हमेशा ही अपने प्रदर्शन, माइक स्किल्स और जबरदस्त लुक के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 30 साल से कम उम्र में ही शादी कर ली
इसके बावजूद सीना को जो चीज़ सबसे खास बनाती हैं, वो उनकी ताकत है। वो अपनी ताकत का जबरदस्त करते हुए कई बार दिखाई दे चुके हैं। जॉन सीना का वजन उतना ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने कई बार अपनी ताकत दिखाई है। इस आर्टिकल में हम 5 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब जॉन सीना ने अपनी ताकत से फैंस को सरप्राइज दे दिया।
5- जब जॉन सीना ने अपने शुरुआती WWE करियर में रिकिशी को उठा लिया था
जॉन सीना ने WWE में आते ही काफी ज्यादा नाम कमाया था। अपने डेब्यू के कुछ महीनों के बाद उनका मैच SmackDown में रिकिशी से हुआ। इस दौरान जॉन सीना ने अपने प्रदर्शन से सबको सरप्राइज कर दिया। दरअसल, उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अंत में बड़ी चीज़ देखने को मिली।
ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी ब्रॉक लैसनर से मैच नहीं हो पाया
जॉन सीना ने भारीभरकम रिकिशी को कंधों पर उठा लिया और फिर अपना उन्हें अपना फिनिशर लगा दिया। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि सीना इतनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। यहां से सीना ने कई सारे फैंस का ध्यान खींचा था और सबको पता लग गया था कि सीना आगे जाकर काफी नाम कमाएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- जॉन सीना ने एक मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को दो बार उठा लिया था
जॉन सीना ने सितंबर 2017 में रोमन के साथ दुश्मनी शुरू की थी। रोमन रेंस से पहले मैच के पहले एक एपिसोड में दिग्गज का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था। इस मैच में सीना ने स्ट्रोमैन की बुरी हालत कर दी थी। जॉन सीना ने स्ट्रोमैन को अपना फिनिशर लगाने के लिए उठा लिया था। इस दौरान वो पहली बार में सफल नहीं हुए।
इसके बाद उन्होंने एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन को उठा लिया और सबको चौंका दिया। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि वो इतने तगड़े सुपरस्टार को एक ही मैच में आसानी से दो बार उठाकर अपनी शानदार ताकत का प्रदर्शन करेंगे। खैर, उनका ब्रॉन स्ट्रोमैन से ये सिंगल्स मैच नो DQ में खत्म हो गया।
3- जॉन सीना ने रोमन रेंस को हवा से ही कंधों पर उठा लिया था
जॉन सीना और रोमन रेंस दोनों ही काफी ताकतवर सुपरस्टार है। वो दोनों कई मौकों पर अपनी जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस दौरान सीना ने रोमन रेंस के खिलाफ No Mercy में मैच लड़ा था। इस दौरान उनका मैच काफी अच्छा रहा था और उन्होंने एक बढ़िया मुकाबला देने की कोशिश की।
मैच में सीना ने सबको चौंका दिया। रेंस ने सीना पर क्रॉस बॉडी लगाने की कोशिश की और सीना ने उन्हें उन्हें हवा में ही कंधे उठा लिया। साथ ही एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया। सीना से इस मूव की उम्मीद नहीं थी। खैर, इसके बावजूद भी रोमन रेंस से मैच में दिग्गज की हार देखने को मिली और किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
2- जॉन सीना ने पहाड़ की तरह दिखने वाले खली को उठा लिया था
हर एक भारतीय फैन खली के नाम से जरूर परिचित होगा। इस सुपरस्टार ने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। 2007 में जॉन सीना और खली के बीच दुश्मनी देखने को मिली थी। इस दौरान दोनों सुपरस्टार के बीच One Night Stand 2007 पीपीवी में दूसरी बार मैच देखने को मिला था। इस मैच में खली ने शानदार प्रदर्शन किया था।
लगभग पूरे मैच में उनका पलड़ा भारी था। इसके बावजूद जॉन सीना ने खली पर क्रेन बीएड बेड के ऊपर से एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया था। साथ ही उन्हें पराजित करते हुए अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया था। खली भारी सुपरस्टार थे और उनके कद के सुपरस्टार को उठाकर सीना ने अपनी शानदार ताकत का प्रदर्शन कर दिया था।
1- जॉन सीना ने WrestleMania में यादगार पल बनाया था
WrestleMania 25 में जॉन सीना का सामना ऐज और बिग शो के खिलाफ देखने को मिला था। इस मैच को हमेशा ही याद रखा जाएगा। मैच के दौरान एक बड़ी चीज़ देखने को मिली। मैच के अंतिम समय में ऐज असल में बिग शो पर लटके हुए थे और उन्हें स्लीपर होल्ड लगाए हुए थे। जॉन सीना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया
इस दौरान सीना ने एक ऐसी चीज़ कर दी, जिसने सबको चौंका दिया था। दिग्गज जॉन सीना ने बिग शो और ऐज दोनों ही सुपरस्टार्स को अपने कंधों पर उठा लिया। साथ ही अपना फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की। जॉन सीना ने यहां एक यादगार पल बनाया और WrestleMania में सबको चौंका दिया।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE SummerSlam से पहले वापसी करनी चाहिए