जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा अच्छा काम किया है। सीना हमेशा ही अपने शानदार लुक और रेसलिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए कई सारी चैंपियनशिप जीती हैं। साथ ही वो कई सारे सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं और उन्हें ढेरों रेसलर्स को पराजित भी किया हुआ है। जॉन सीना हमेशा ही अपने प्रदर्शन, माइक स्किल्स और जबरदस्त लुक के लिए जाने जाते हैं।@JohnCena #JohnCena #WWE #RAWReunion #SDLive #USOS #Rikishi #Return pic.twitter.com/G8iQ2sor06— Sahir Utku (@utkugenli01) August 16, 2019ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 30 साल से कम उम्र में ही शादी कर लीइसके बावजूद सीना को जो चीज़ सबसे खास बनाती हैं, वो उनकी ताकत है। वो अपनी ताकत का जबरदस्त करते हुए कई बार दिखाई दे चुके हैं। जॉन सीना का वजन उतना ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने कई बार अपनी ताकत दिखाई है। इस आर्टिकल में हम 5 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब जॉन सीना ने अपनी ताकत से फैंस को सरप्राइज दे दिया।5- जब जॉन सीना ने अपने शुरुआती WWE करियर में रिकिशी को उठा लिया था#TBT John Cena's first AA to the 350 lb Rikishi! Tell us your favorite Cena AA! #CenaBook - https://t.co/aTRJceLfrb pic.twitter.com/hHYudMz9nr— WWE (@WWE) February 25, 2016जॉन सीना ने WWE में आते ही काफी ज्यादा नाम कमाया था। अपने डेब्यू के कुछ महीनों के बाद उनका मैच SmackDown में रिकिशी से हुआ। इस दौरान जॉन सीना ने अपने प्रदर्शन से सबको सरप्राइज कर दिया। दरअसल, उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और अंत में बड़ी चीज़ देखने को मिली।ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी ब्रॉक लैसनर से मैच नहीं हो पायाजॉन सीना ने भारीभरकम रिकिशी को कंधों पर उठा लिया और फिर अपना उन्हें अपना फिनिशर लगा दिया। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि सीना इतनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे। यहां से सीना ने कई सारे फैंस का ध्यान खींचा था और सबको पता लग गया था कि सीना आगे जाकर काफी नाम कमाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।