जॉन सीना (John Cena) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी अच्छा काम किया है। साथ ही एक-दूसरे के खिलाफ ढेरों रोचक मैच दिए हैं। इस दौरान कई बार सीना की जीत हुई है जबकि कुछ मौकों पर द बीस्ट विजेता रहे हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जो दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं।From @BrockLesnar attacking @MichaelCole to @JohnCena and @TheRock's shocking match announcement, look back at some memorable moments from recent editions of #WWERaw after #WrestleMania.👀 #WWEPlaylist▶️ https://t.co/AvyTxynBYd pic.twitter.com/31HssmS3xD— WWE (@WWE) April 12, 2021ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें रिलीज करके WWE ने अच्छा निर्णय लिया और 2 जिन्हें बाहर करना बड़ी गलती थीइस दौरान कई ऐसे भी दिग्गज सुपरस्टार्स है जिन्होंने जॉन सीना का सामना तो किया है लेकिन वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच कभी नहीं लड़ पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे बात करने वाले हैं जिन्होंने जॉन सीना से मैच लड़ा है जबकि उनका ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच नहीं हो पाया है।5- WWE दिग्गज जॉन सीना और द ग्रेट खली का मैच हुआ है जबकि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ नहींA legend and the Great Khali #WrestleMania pic.twitter.com/HdtbjEVUmY— 𝙒𝙧𝙚𝙨𝙩𝙡𝙚𝙡𝙖𝙢𝙞𝙖 (@wrestlelamia) April 12, 2021द ग्रेट खली और जॉन सीना के बीच कई सारे मुकाबले देखने को मिले हैं। दरअसल, दोनों के बीच हमेशा ही कड़ी टक्कर देखने को मिली हैं। इस दौरान उनके बीच सबसे यादगार मैच Judgemental Day 2007 और One Night Stand 2007 में देखने को मिला था। दोनों ही मौकों पर सीना ने अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE SummerSlam से पहले वापसी करनी चाहिएइस दिग्गज ने कई मौकों पर जॉन सीना को पराजित भी किया हुआ है। इसके बावजूद भी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका कोई भी मुकाबला देखने को नहीं मिला है। दोनों काफी तगड़े सुपरस्टार्स है और ऐसे में अगर वो रिंग में आमने-सामने आते तो शायद फैंस को एक यादगार मुकाबला देखने को मिलता। खैर, ऐसा कभी संभव नहीं हो पाया। हर एक फैन उनके बीच मैच पसंद करता क्योंकि दोनों को ही हरा पाना मुश्किल है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।