WWE: WWE का इतिहास बहुत पुराना रहा है और अधिकांश मौकों पर ऐसे रेसलर्स को साइन किया जाता है जिनकी खासतौर पर फ़िजिक और लुक्स अच्छे हों। आमतौर पर तगड़ी मसल्स, जबरदस्त एब्डोमिनल मसल्स वाले सुपरस्टार्स को अधिक तवज्जो दी जाती है, लेकिन केवल इन्हीं चीज़ों को अच्छे इन-रिंग परफॉर्मेंस का आधार नहीं माना जा सकता।यहां बिना सिक्स-पैक एब्स वाले रेसलर्स को भी सफलता प्राप्त करते देखा गया है, जो अन्य रेसलर्स का असली में भी पीट-पीटकर बुरा हाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जो किसी भी रेसलर को पीट-पीटकर अधमरा करने का दम रखते हैं।#)WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्लेGautam Gada@GautamGadaBobby Lashley powerBrock Lesnar should considerRetweet#WWERaw191Bobby Lashley powerBrock Lesnar should considerRetweet#WWERaw https://t.co/7C6tI1yoNKबॉबी लैश्ले ने पहली बार WWE को 2005 में जॉइन किया था और 2008 में कंपनी छोड़ने से पहले उन्होंने कई मिड-कार्ड टाइटल्स अपने नाम किए। उसके बाद उन्होंने MMA में कदम रखा और इस खेल में अच्छा रिकॉर्ड कायम किया। उनकी फ़िजिक हमेशा से शानदार रही है और उनके पास कभी ताकत की कोई कमी नहीं रही।उन्होंने 46 साल की उम्र में भी कई धमाकेदार मैच लड़ कर दिखाया है कि वो अब भी बहुत फिट हैं और अपने दुश्मनों का बुरा हाल कर सकते हैं। उनकी पावर, फ़िजिक, एथलेटिक एबिलिटी का मिश्रण उन्हें रिंग में अपने प्रतिद्वंदियों का रिंग में पीट-पीटकर बुरा हाल करने में मदद करता है।#)बियांका ब्लेयरTOTAL CATCH ( WWE )@Total_CatchYTLa forme physique impressionnante de Bianca Belair 26419La forme physique impressionnante de Bianca Belair 💪😱 https://t.co/ZJsskVFd02ऐसे कई रेसलर्स हैं जो दूसरे खेलों को छोड़कर WWE में आए हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि स्पोर्ट्स बैकग्राउंड, रेसलर्स को हमेशा रिंग में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करता आया है। कंपनी में स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से आने वाले रेसलर्स की लिस्ट में मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर का भी नाम शामिल है।ब्लेयर अपने कॉलेज के दिनों में ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हुआ करती थीं और आगे चलकर उन्होंने क्रॉसफिट कम्पटीशंस में भी अपने हाथ आजमाए। कुछ महीनों पूर्व उन्होंने ओटिस के रूप में हैवीवेट रेसलर को उठाकर दिखाया था कि उनके पास ताकत की कोई कमी नहीं है। वो रोस्टर की अधिकांश फीमेल रेसलर्स से लंबी हैं, जो उन्हें अपनी विरोधियों पर हावी होने में मदद करता है।#)ब्रॉन स्ट्रोमैनWrestling Memes@Wrestling_MemesI can't believe Braun Strowman murdered a Power Ranger...12238I can't believe Braun Strowman murdered a Power Ranger... https://t.co/wTPRO98EzKब्रॉन स्ट्रोमैन ने वायट फैमिली के मेंबर के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उस समय उनका बॉडी वेट काफी ज्यादा हुआ करता था और ऐसा लगता था जैसे उन्हें अपनी जगह से हिला पाना भी बहुत मुश्किल काम है। मगर हैवीवेट रेसलर्स से जुड़ा एक बेकार पहलू ये भी होता है कि वो रिंग में तेजी से मूव नहीं कर पाते।पहले की तुलना में अब स्ट्रोमैन ने अपनी फिटनेस में बहुत सुधार कर लिया है और उनका बॉडीवेट भी कम हो गया है। उनकी इन-रिंग मूवमेंट में सुधार हुआ है, वहीं ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वो केवल अपनी ताकत के दम पर बड़े-बड़े दिग्गजों के पसीने छुटा सकते हैं।#)ब्रॉक लैसनरPat McAfee@PatMcAfeeShowTHE ALPHA MALE OF OUR SPECIES @BrockLesnar#PatMcAfeeShowLIVE1035141THE ALPHA MALE OF OUR SPECIES @BrockLesnar#PatMcAfeeShowLIVE https://t.co/fjJX1gEES4ब्रॉक लैसनर ने जब साल 2002 में अपना WWE डेब्यू किया तब उनका एनर्जी लेवल और ताकत उन्हें बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बना रही थी। उनकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो लंबे और तगड़े सुपरस्टार्स को भी बहुत आसानी से जर्मन सुपलेक्स लगाते रहे हैं।उन्हें यूं ही नहीं इस जनरेशन का अल्फा मेल कहा जाता। उनकी ताकत और आक्रामक रेसलिंग स्टाइल का मिश्रण उन्हें इतिहास के सबसे बेहतरीन और खतरनाक रेसलर्स में से एक साबित करता है। वहीं जिन लोगों ने उन्हें UFC में फाइट करते देखा है, वो जानते हैं कि लैसनर अपने दुश्मन का कितना बुरा हाल कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।