Royal Rumble: WWE में रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट का इतिहास बहुत पुराना रहा है, जिसकी शुरुआत खासतौर पर Royal Rumble मैच को ध्यान में रखकर की गई थी। एक ऐसा मैच जिसमें 30 सुपरस्टार्स एक तय समयसीमा के बाद एक-एक कर एंट्री लेते हैं और अंत तक रिंग में डटे रहने का प्रयास करते हैं।
इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को WrestleMania मेन इवेंट करने का मौका मिलता है और आपको बता दें कि आज तक कुछ ही रेसलर्स रंबल मैच को 1 से अधिक बार जीत पाए हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जो Royal Rumble मैच को एक से ज्यादा बार जीत चुके हैं।
#)WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने 2 बार जीता Royal Rumble मैच
ऐज को अगर 2011 में गर्दन की चोट के कारण रिटायर ना होना पड़ा होता तो वो कई अन्य ऐतिहासिक उपलब्धियां प्राप्त कर सकते थे। इसके बावजूद आज उन्हें एक महान रेसलर का दर्जा प्राप्त है और उन्होंने पहली बार Royal Rumble मैच में एंट्री 1999 में ली थी, जहां वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।
उनकी रंबल मैच में पहली जीत साल 2010 में आई, जहां उन्होंने 29वें स्थान पर एंट्री ली और अंत में जॉन सीना को एलिमिनेट कर Royal Rumble विजेता बनने की उपलब्धि हासिल की थी। 2011 में रिटायर होने के 9 साल बाद उनकी 2020 के मेंस रंबल मैच में वापसी हुई। मगर उसके एक साल बाद यानी 2021 के मैच में उन्होंने पहले स्थान पर एंट्री ली और अंत में रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट कर दूसरी बार इस मुकाबले को जीता था।
#)रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन ने अपने 2 दशकों से भी अधिक लंबे WWE करियर में ढेरों रिकॉर्ड बनाए हैं। 14 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं और कई दिग्गजों को भी हराया हुआ है। उनका Royal Rumble मैचों में भी रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, जिसमें उनकी पहली जीत साल 2009 में आई। उस मैच में उन्होंने 48 मिनट से भी ज्यादा समय रिंग में बिताया और अंत में ट्रिपल एच को एलिमिनेट करते हुए विजय प्राप्त की थी।
रंबल मैच में दूसरी जीत के लिए उन्हें 8 साल का इंतज़ार करना पड़ा। अक्सर 2017 में ऑर्टन की रंबल मैच में जीत की आलोचना की जाती है क्योंकि वो पहले ही एक दिग्गज सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुके थे। मगर उस जीत के साथ द वाइपर इतिहास के उन चुनिंदा रेसलर्स में शामिल हुए, जिन्होंने 2 बार रंबल मैच को जीता है।
#)जॉन सीना
16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना का करियर आइकॉनिक रहा और यहां तक कि कर्ट एंगल भी जॉन को इतिहास के सबसे महान रेसलर होने की संज्ञा दे चुके हैं। उनके रंबल मैचों में शानदार सफर की शुरुआत 2003 में हुई, जहां वो एक भी एलिमिनेशन अपने नाम नहीं कर पाए थे।
उसके कुछ समय बाद उनके करियर ने रफ्तार पकड़नी शुरू की, लेकिन उन्हें पहली Royal Rumble जीत के लिए 2008 तक का इंतज़ार करना पड़ा। उस मैच में उन्होंने 30वें स्थान पर एंट्री ली और अंत में ट्रिपल एच को रिंग से बाहर धकेल कर विजेता बने। उन्हें रंबल मैच में दूसरी बार जीत के लिए बुक 2013 में किया गया था।
#)ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने 2002 में WWE टीवी पर अपना डेब्यू किया था और उसी साल वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। लैसनर बहुत थोड़े समय में कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे और डेब्यू के एक साल के अंदर Royal Rumble विजेता भी बने। उन्होंने 2003 में पहली बार इस मल्टी-मैन मैच में जीत हासिल की थी।
उसके 19 सालों बाद जब 2022 के मेंस रंबल मैच का समय आया, तब द बीस्ट ने 30वें स्थान पर एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। उनके आने की उम्मीद किसी ने नहीं की थी, इसलिए जब उन्होंने अंत में जब ड्रू मैकइंटायर को एलिमिनेट किया तो प्रो रेसलिंग यूनिवर्स चौंक उठा था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।