बैकी लिंच
![बैकी लिंच](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/08/3a4bf-16287415363571-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/08/3a4bf-16287415363571-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/08/3a4bf-16287415363571-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/08/3a4bf-16287415363571-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/08/3a4bf-16287415363571-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/08/3a4bf-16287415363571-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/08/3a4bf-16287415363571-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/08/3a4bf-16287415363571-800.jpg 1920w)
बैकी लिंच आज WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं, लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत लंबा सफर तय किया है। WWE नेटवर्क पर प्रसारित होने वाले शोज़ में बैकी खुद कह चुकी हैं कि उन्होंने फिन बैलर को फाइट करते देखने के बाद WWE में आने का सपना देखा था।
रेसलिंग की ट्रेनिंग शुरू करने के समय उनकी उम्र केवल 15 साल थी और खुद बैलर उन्हें ट्रेनिंग दिया करते थे। साल 2002 में उन्होंने अपना पहला मैच लड़ा और उस समय उन्हें रैबेका नॉक्स नाम से जाना जाता था। वहीं आगे चलकर 2013 में उन्होंने WWE NXT को जॉइन किया था।
Edited by Aakanksha