WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है और यहां भी अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस की तरह यहां भी स्क्रिप्ट के अनुसार स्टोरीलाइंस और सुपरस्टार्स के किरदार को ज्यादा से ज्यादा दिलचस्प बनाने की कोशिश की जाती है। किसी सुपरस्टार का किरदार उसके लुक्स, रिंग गियर, हेयरस्टाइल समेत कई अन्य चीज़ों पर निर्भर करता है।कई बार रेसलर्स बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं, लेकिन उन्हें बिना दाढ़ी वाले लुक में भी टीवी पर आते देखा जा चुका है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के दाढ़ी और बिना दाढ़ी वाले लुक से अवगत कराने वाले हैं।#)WWE सुपरस्टार इजेक्यूलइलायस और इजेक्यूल के लुक्स में जमीन-आसमान का अंतरइजेक्यूल उन सबसे नए नामों में से एक है, जिनके कैरेक्टर में हाल ही में बहुत बड़ा बदलाव देखा गया है। उन्होंने साल 2017 में इलायस नाम के साथ अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया और उस समय उनके बालों के साथ दाढ़ी भी बहुत लंबी हुआ करती थी और उनके म्यूजिक सैगमेंट्स उन्हें किसी रॉकस्टार के रूप में प्रदर्शित कर रहे होते थे।मगर पिछले साल अगस्त में WWE ने ट्वीट के जरिए बताया कि इलायस का कैरेक्टर अब मर चुका है और आखिरकार 2022 के अप्रैल महीने में उन्होंने नए नाम, इजेक्यूल के साथ वापसी की। इस नए किरदार में वो ट्रंक पहनकर रेसलिंग करते हैं, लेकिन पहले उन्हें पैंट पहनकर एंट्री लेते देखा जाता था।#)ड्रू मैकइंटायरTHE TRIBAL CHIEF@TribalChief205The transformation of Drew McIntyre since 2013 @DMcIntyreWWE1The transformation of Drew McIntyre since 2013 @DMcIntyreWWE https://t.co/TgDGHx5ebSड्रू मैकइंटायर की WWE मेन रोस्टर में एंट्री साल 2008 में हुई थी और उस समय वो बिना दाढ़ी वाले लुक में परफॉर्म किया करते थे। हालांकि उस समय भी उनकी फिटनेस अच्छी थी और उन्हें अच्छा पुश भी दिया जा रहा था, लेकिन 3MB के साथ आने के बाद उनका करियर जैसे उल्टी दिशा में बढ़ने लगा था।खैर 2014 में कंपनी छोड़ने के 3 साल बाद उनकी कंपनी में वापसी हुई और इस बार वो पहले से कहीं अधिक ताकतवर प्रतीत हो रहे थे। उनका बॉडी साइज़ बढ़ चुका था और बढ़ी हुई दाढ़ी वाला लुक उन्हें एक खतरनाक रेसलर के रूप में प्रदर्शित कर रहा था, लेकिन आगे चलकर वो हील नहीं बल्कि एक अच्छे बेबीफेस सुपरस्टार बनकर उभरे।#)ऐजऐज का बीयर्ड और बिना बीयर्ड वाला लुकऐज WWE के सबसे आइकॉनिक हील सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं, लेकिन 2020 में इन-रिंग रिटर्न करने के बाद उन्होंने बेबीफेस किरदार को भी बहुत अच्छे ढंग से निभाया था। वो मौजूदा समय में बढ़ी हुई दाढ़ी वाले लुक के साथ परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं और हील टर्न लेने के बाद उनका बीयर्ड लुक उन्हें अधिक खतरनाक रेसलर के रूप में दिखा रहा था।मगर आपको याद दिला दें कि ऐज एक समय पर अपने करियर में बिना दाढ़ी वाले लुक के साथ परफॉर्म किया करते थे। उस लुक के साथ रेसलिंग करते हुए वो कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ कई ऐतिहासिक स्टोरीलाइंस का हिस्सा भी बने थे।#)ब्रॉक लैसनरब्रॉक लैसनर दाढ़ी और बिना दाढ़ी कैसे दिखते हैंब्रॉक लैसनर अपने अधिकांश WWE करियर में बिना बीयर्ड और छोटे बालों वाले लुक में परफॉर्म करते आए हैं। उनका लुक चाहे कैसा भी रहा हो, लेकिन वो अपने प्रतिद्वंदी की बुरी तरह पिटाई करना कभी नहीं भूलते। आपको याद दिला दें कि उन्होंने WrestleMania 36 के बाद सीधे SummerSlam 2021 में वापसी की थी।उन्हें इस बार पोनीटेल और बढ़ी हुई बीयर्ड वाले लुक में देखा गया और उनके कॉस्ट्यूम में भी बदलाव देखा गया, जहां उन्हें एक बुचर के रूप में दिखाया जा रहा था। अभी तक लड़े गए अपने आखिरी मैच यानि WrestleMania 38 में भी उन्होंने अपने नए लुक में फाइट की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।