WWE: WWE हो या दुनिया का कोई भी प्रो रेसलिंग प्रमोशन, वहां रेसलर्स की सफलता में कई चीज़ें अहम भूमिका निभाती हैं। उनकी फिटनेस, फ़िजिक, लुक्स, इन-रिंग और माइक स्किल्स भी किसी रेसलर को बहुत बड़ा सुपरस्टार बना सकती हैं, लेकिन इस बीच रिंग में अच्छे मैच लड़ने के लिए उनका मूवसेट अच्छा होना बहुत जरूरी होता है।ऐसे कई मूव्स होते हैं जो सुपरस्टार्स को मैच में बढ़त बनाने में मदद करते हैं, लेकिन उनके पास फिनिशिंग मूव्स का होना भी बहुत जरूरी है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिनके फिनिशिंग मूव्स सबसे खतरनाक हैं।#)WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर - एफ 5WWE में ब्रॉक लैसनर बहुत लंबे समय से काम कर रहे हैं और अपने आक्रामक रेसलिंग स्टाइल के लिए पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं। वो हैवीवेट रेसलर होने के बावजूद रिंग में बहुत तेजी से मूव कर पाते हैं और उनकी ताकत उन्हें सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक बनाती है, वहीं उनके मूव्स भी कम खतरनाक नहीं हैं।वो हमेशा एफ-5 को अपने फिनिशिंग मूव के तौर पर इस्तेमाल करते आए हैं और इसकी मदद से द अंडरटेकर, ट्रिपल एच और जॉन सीना समेत कई दिग्गजों को धराशाई कर चुके हैं। इसे लगाने के लिए द बीस्ट अपने विरोधी को कंधों पर उठाने के बाद उन्हें घुमाते हुए सिर के बल नीचे पटकते हैं।अगर कोई सुपरस्टार गलत तरीके से लैंड हो तो उसके चेहरे की दशा अगले ही पल बिगड़ी हुई नज़र आ सकती है।#)बॉबी लैश्ले - हर्ट लॉकबॉबी लैश्ले का WWE के साथ पहला सफर 2005 से 2008 तक चला और उस दौरान उन्होंने कई टाइटल्स जीते। उस समय वो अधिकांश मौकों पर स्पीयर को अपने फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करते थे और आज भी करते हैं, लेकिन अब उन्होंने एक खतरनाक सबमिशन मूव को अपने फिनिशिंग मूव के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू किया है।वो पिछले कुछ समय से हर्ट लॉक के जरिए अपने दुश्मनों को परास्त करते आए हैं, जिसे लगाने के लिए वो अपने हाथों को अपने विरोधी के हाथों के नीचे से निकाल कर उनकी गर्दन के पीछे ले जाते हैं। उनके हाथ और गर्दन को जकड़ कर लैश्ले इतना दबाव बनाते हैं कि इस मूव के खिलाफ कई रेसलर्स बेहोशी की हालत में भी जा चुके हैं।#)सोलो सिकोआ - समोअन स्पाइकPro Wrestling Finesse@ProWFinesseSolo Sikoa paying tribute to Umaga by using the Samoan Spike ruled.#WWERaw8270685Solo Sikoa paying tribute to Umaga by using the Samoan Spike ruled.#WWERaw https://t.co/G8Ci80Fn5Lसोलो सिकोआ प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री की उस फेमस फैमिली से आते हैं, जिसने इस बिजनेस को द रॉक, रिकिशी और रोमन रेंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स दिए हैं। सिकोआ ने अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू Clash at the Castle 2022 में किया, जहां उन्होंने रोमन रेंस को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन करने में मदद की थी।वो अब समोअन स्पाइक को अपने फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि इसका उपयोग उमागा किया करते थे और उन्हीं के प्रति सम्मान दिखाने के लिए सिकोआ ने समोअन स्पाइक को अपना फिनिशिंग मूव बनाया है। इसे लगाने के लिए सिकोआ अपने हाथ को विरोधी की छाती पर बहुत जोर से देकर मारते हैं।#)रोमन रेंस - Guillotine ChokeBrown&Proud Chicana Roman REIGNS@cheweebushee1Acknowledge 730 Days!! Congrats 2 our Tribal Chief, @WWERomanReigns, on reaching another milestone in his HIStoric title reign as the Greatest Universal Champion EVER. Keep that Guillotine Choke on your "baby", Big Uce. It's yours...no one else's! 🏽52Acknowledge 730 Days!! Congrats 2 our Tribal Chief, @WWERomanReigns, on reaching another milestone in his HIStoric title reign as the Greatest Universal Champion EVER. Keep that Guillotine Choke on your "baby", Big Uce. It's yours...no one else's! ☝️🏽🐐 https://t.co/alcrtOBdQ8रोमन रेंस ने 2012 में WWE मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद कई सालों तक स्पीयर की लिगेसी को आगे बढ़ाया। स्पीयर के जरिए वो द अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच समेत कई अन्य दिग्गजों को हरा चुके हैं, लेकिन 2020 उन्होंने हील टर्न लिया और यहां से उनके करियर को एक नई दिशा मिली।वो अभी भी स्पीयर लगाते हैं, लेकिन Guillotine Choke ने उनके मूवसेट को बहुत मजबूती दी है। इस मूव को लगाने के लिए वो सामने से अपने विरोधी की गर्दन को जकड़ते हैं, जिससे सामने वाले रेसलर को घुटन महसूस होने लगती है और इस घुटन के कारण कई बड़े सुपरस्टार्स Guillotine Choke के प्रभाव के खिलाफ हार मान चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।