दुनिया के किसी भी प्रोमोशन में साथ काम करने वाले लोगों के बीच दोस्ती या प्यार की भावना उत्पन्न होना कोई नई बात नहीं है, ठीक ऐसा ही WWE में भी होता रहा है। रेसलर्स पहले भी एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हुआ करते थे, लेकिन WWE के कड़े नियमों के कारण उन्हें सबके सामने उजागर नहीं किया जाता था।
समय बीतने के साथ नियमों में बदलाव हुए और सुपरस्टार्स खुलेआम एक-दूसरे को डेट करने की बात को स्वीकार करते हुए भी नजर आते हैं। WWE में ऐसे काफी संख्या में सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने शादी नहीं की है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो 2 या 3 शादियां भी कर चुके हैं।
मौजूदा WWE रोस्टर भी काफी बड़ा है, जिसमें कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जो शादी तो कर चुके हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी उजागर करने से बचते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें आप नहीं जानते, शादी कर चुके हैं।
WWE सुपरस्टार रिडल
रिडल ने साल 2018 में WWE के साथ डील साइन की थी। करीब 2 साल NXT में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 2020 में उन्हें मेन रोस्टर डेब्यू में शामिल किया गया, जहां उन्हें फिलहाल अच्छा पुश मिल रहा है। इस दौरान WWE यूएस चैंपियन भी बन चुके हैं और इस समय आरकेब्रो टीम में रैंडी ऑर्टन के पार्टनर हैं।
जहां तक उनकी पर्सनल लाइफ की बात है, उन्होंने साल 2011 में लिसा नाम की महिला से शादी की थी। दोनों पिछले करीब एक दशक के समय से साथ हैं और इस रिश्ते से उनके 3 बच्चे हैं। रिडल खुद बता चुके हैं कि लिसा से उनकी पहली मुलाकात Super Bowl Sunday के एक शो में हुई थी और पहली ही नजर में उन्हें दिल दे बैठे थे। उस समय रिडल एक UFC फाइटर हुआ करते थे।
ईवा मैरी
ईवा मैरी के WWE करियर की शुरुआत साल 2013 में हुई थी, दुर्भाग्यवश आज तक वो अपने करियर में कोई बड़ी चैंपियनशिप बेल्ट नहीं जीत सकी हैं। 2017 में WWE ने उन्हें रिलीज़ करने का निर्णय लिया, लेकिन उसके करीब 4 साल बाद उनकी कंपनी में वापसी हुई है, जहां वो डूड्रॉप की टैग टीम पार्टनर हैं।
उन्होंने 2014 के अगस्त महीने में जोनाथन कॉयल से शादी की थी, जो पेशे से एक एक्टर हैं और 'Adriane's Truth' नाम की फिल्म में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो एक फिटनेस ट्रेनर और मॉडल भी हैं।
बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन ने साल 2012 में WWE को जॉइन किया था। वहीं 2016 में उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ, इस दौरान MITB विनर और यूएस चैंपियन होने के अलावा मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। फिलहाल वो एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जिसके सारे पैसे खत्म हो गए हैं। उन्होंने साल 2017 में रोशेल रोमन से शादी की थी, जो पेशे से एक नर्स हैं और इस रिश्ते से दोनों की एक बेटी भी है।
फिन बैलर
बुलेट क्लब के पूर्व लीडर फिन बैलर ने साल 2014 में WWE को जॉइन किया था और आज उनकी गिनती मौजूदा समय में WWE के सबसे फिट और सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में की जाती है। इस समय वो बैरन कॉर्बिन के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा हैं, जिन्होंने हाल ही में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हासिल करने से वंचित रख दिया था।
साल 2019 में UEFA चैंपियंस लीग के फाइनल मैच में बैलर को स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट वेरोनिका रोड्रीगेज़ के साथ देखा गया था। उनके रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगीं और अगले ही दिन WWE सुपरस्टार ने वेरोनिका को प्रोपोज़ कर दिया था। अगस्त 2019 में दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था।