दुनिया के किसी भी प्रोमोशन में साथ काम करने वाले लोगों के बीच दोस्ती या प्यार की भावना उत्पन्न होना कोई नई बात नहीं है, ठीक ऐसा ही WWE में भी होता रहा है। रेसलर्स पहले भी एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हुआ करते थे, लेकिन WWE के कड़े नियमों के कारण उन्हें सबके सामने उजागर नहीं किया जाता था।समय बीतने के साथ नियमों में बदलाव हुए और सुपरस्टार्स खुलेआम एक-दूसरे को डेट करने की बात को स्वीकार करते हुए भी नजर आते हैं। WWE में ऐसे काफी संख्या में सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने शादी नहीं की है, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो 2 या 3 शादियां भी कर चुके हैं।मौजूदा WWE रोस्टर भी काफी बड़ा है, जिसमें कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जो शादी तो कर चुके हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी उजागर करने से बचते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें आप नहीं जानते, शादी कर चुके हैं।WWE सुपरस्टार रिडल View this post on Instagram A post shared by Matthew Riddle (@riddlebro)रिडल ने साल 2018 में WWE के साथ डील साइन की थी। करीब 2 साल NXT में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 2020 में उन्हें मेन रोस्टर डेब्यू में शामिल किया गया, जहां उन्हें फिलहाल अच्छा पुश मिल रहा है। इस दौरान WWE यूएस चैंपियन भी बन चुके हैं और इस समय आरकेब्रो टीम में रैंडी ऑर्टन के पार्टनर हैं। View this post on Instagram A post shared by Matthew Riddle (@riddlebro)जहां तक उनकी पर्सनल लाइफ की बात है, उन्होंने साल 2011 में लिसा नाम की महिला से शादी की थी। दोनों पिछले करीब एक दशक के समय से साथ हैं और इस रिश्ते से उनके 3 बच्चे हैं। रिडल खुद बता चुके हैं कि लिसा से उनकी पहली मुलाकात Super Bowl Sunday के एक शो में हुई थी और पहली ही नजर में उन्हें दिल दे बैठे थे। उस समय रिडल एक UFC फाइटर हुआ करते थे।