WWE में वैसे तो मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स अलग-अलग डिवीजन में फाइट करते हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें साथ काम करने के लिए भी बुक किया जाता रहा है। उदाहरण के तौर पर बैकी लिंच (Becky Lynch), चायना (Chyna) और लिटा (Lita) समेत कई अन्य विमेंस रेसलर्स मेंस सुपरस्टार्स के खिलाफ भी मैच लड़ चुकी हैं।वहीं कुछ साल पहले डीन एंब्रोज (जॉन मोक्सली) और नाया जैक्स (Nia Jax) भी आमने-सामने आए थे, लेकिन उनकी स्टोरीलाइन आगे चलकर मैच का रूप नहीं ले पाई। पिछले काफी समय से ये मान्यताएं चली आ रही हैं कि महिलाएं, पुरुषों के मुकाबले कमजोर होती हैं, लेकिन इस मॉडर्न वर्ल्ड में महिलाओं ने इन मान्यताओं को गलत साबित करके भी दिखाया है।WWE रोस्टर में काफी संख्या में टैलेंटेड विमेंस सुपरस्टार्स भी शामिल हैं, जो ताकत के मामले में मेंस रेसलर्स को भी टक्कर दे सकती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर WWE की उन 4 मौजूदा विमेंस सुपरस्टार्स पर जो मेंस रेसलर्स को हराने की काबिलियत रखती हैं।WWE सुपरस्टार शायना बैज़लर𝓡𝓔𝓓 🇵🇷 ᗡƎЯ@RedDiamondPRSuplex 🔥 Shayna Baszler vs Charlotte Flair 👑♠️ QUEEN vs QUEEN 👑#WWERaw @QoSBaszler @MsCharlotteWWE7:36 AM · Sep 14, 202114521Suplex 🔥 Shayna Baszler vs Charlotte Flair 👑♠️ QUEEN vs QUEEN 👑#WWERaw @QoSBaszler @MsCharlotteWWE https://t.co/AT0z3GhUm9शायना बैज़लर ने साल 2017 में WWE को जॉइन किया था, इस दौरान वो 2 बार NXT विमेंस चैंपियन बनीं और मेन रोस्टर में आने के बाद 2 बार विमेंस टैग टीम चैंपियन बन चुकी हैं। लेकिन आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग में आने से पहले बैज़लर एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) फाइटर हुआ करती थीं।Velocity Championship Wrestling RP Company@VCWRPCompany1Shayna Baszler Wins And Gains Momentum3:44 AM · Sep 11, 2021Shayna Baszler Wins And Gains Momentum https://t.co/NtkcplxnUHपूर्व MMA फाइटर होने के चलते बैज़लर जानती हैं कि असली फाइट कैसे की जाती है। बैज़लर के पास ना केवल खतरनाक मूव्स हैं बल्कि ताकत भी है, जिससे वो मेंस रेसलर्स को भी कड़ी टक्कर दे सकती हैं। उनकी नी-स्ट्राइक्स इतनी खतरनाक होती हैं कि वो क्षण भर में अपने विरोधी को नॉकआउट कर सकती हैं और सबमिशन मूव्स से सामने वाले रेसलर को चोक (बेहोश) भी करना अच्छे से जानती हैं।