WWE Hell in a Cell 2015 - ब्रॉक लैसनर vs अंडरटेकर
Ad
Ad
ब्रॉक लैसनर ही वो सुपरस्टार रहे जिन्होंने WWE Wrestlemania 30 में अंडरटेकर की ऐतिहासिक स्ट्रीक का अंत किया था। Wrestlemania के उस मैच में लैसनर ने द डेड मैन के फिनिशिंग मूव टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर पर सभी को चौंकाते हुए किकआउट किया था।
उसके एक साल बाद Hell in a Cell 2015 में भी इनका आमना-सामना हुआ, जिसमें एक बार फिर लैसनर ने टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर पर किकआउट किया। इसके अलावा अंडरटेकर ने भी लैसनर के एफ-5 पर भी किकआउट किया हुआ है।
Edited by Aakanksha