WWE की बात की जाए तो साल 2021 को अपने पहले 6 महीने के लिए अलग और आखिरी 6 महीनों के लिए अलग से याद किया जाएगा। क्योंकि पहले हाफ में इवेंट्स का आयोजन बिना लाइव क्राउड के हो रहा था, जिससे कंपनी को काफी नुकसान भी झेलना पड़ रहा था।मगर जुलाई के महीने में WWE के शोज़ में क्राउड की वापसी हुई और फैंस के रिटर्न के बाद कई बड़ी स्टोरीलाइंस में बदलाव होते भी देखे गए हैं। रेसलर्स को लाइव ऑडियंस के बिना फाइट करने और फैंस के सामने मैच लड़ने से अलग-अलग अनुभव मिलता है। खैर एरीना में ऑडियंस रही हो या ना, लेकिन WWE के सुपरस्टार्स ने लोगों का मनोरंजन करने के लिए मेहनत करनी जारी रखी।कुछ रेसलर्स ने इस साल जबरदस्त प्रदर्शन किया है, वहीं कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए। वहीं 2021 में कई एक्शन से भरपूर मैच भी लड़े गए हैं, जिन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया था। इसलिए आइए डालते हैं नजर 2021 के 4 सबसे बेहतरीन मुकाबलों पर, जिन्हें आपको दोबारा जरूर देखना चाहिए।केविन ओवेंस vs सैमी जेन - लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच (WWE SmackDown)KYLE  (1-0)@FightSteenKOThis Kevin Owens vs Sami Zayn last man standing match was one of the best matches this year IMO2:22 AM · Aug 12, 2021665This Kevin Owens vs Sami Zayn last man standing match was one of the best matches this year IMO https://t.co/XoZaS67RSlWWE Money in the Bank 2021 पीपीवी से पूर्व MITB लैडर मैच में जगह बनाने के लिए क्वालीफाइंग मैच लड़े जा रहे थे। इसी बीच 2 जुलाई के SmackDown एपिसोड में 2 रियल लाइफ फ्रेंड्स केविन ओवेंस और सैमी जेन के बीच लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच लड़ा गया। ओवेंस और जेन के बीच इससे पहले भी कई एक्शन से भरपूर मैच लड़े जा चुके थे।djtheHayter@pod022Kevin Owens vs Sami Zayn in their Last Man Standing match was their best match of 2021What more can you want from 2 men who simply can’t missMight as well go and check it out6:55 AM · Jul 3, 202121Kevin Owens vs Sami Zayn in their Last Man Standing match was their best match of 2021What more can you want from 2 men who simply can’t missMight as well go and check it out https://t.co/gsSIK7YX2xइस मैच में हाई-फ्लाइंग मूव्स लगते देखे गए, टेबल्स टूटती देखी गईं और कई खतरनाक तरीके से लगाए गए मूव्स भी देखे गए। एक समय ऐसा आया जब दोनों काफी थके हुए नजर आने लगे थे और ओवेंस ने मैच में कई पावरबॉम्ब लगाए। लेकिन एप्रन पर लगाए गए पावरबॉम्ब के बाद जेन खड़े नहीं हो पाए और मैच हार बैठे।