WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को पूरी दुनिया में देखा और पसंद किया जाता है। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया है और वो ढेरों टाइटल्स जीत चुके हैं। इस सुपरस्टार ने सालों तक WWE में लगातार काम किया है लेकिन पिछले कुछ सालों से वो पार्ट-टाइमर के रूप में दिखाई दे रहे हैं। जॉन सीना अब अपने एक्टिंग करियर पर मुख्य रूप से ध्यान दे रहे हैं। इसी वजह से वो WWE में लगातार दिखाई नहीं देते हैं। कुछ सालों में वो रिटायर होने का निर्णय ले सकते हैं। उनके रिटायरमेंट मैच के लिए कुछ सुपरस्टार्स अच्छा विकल्प रहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें जॉन सीना को रिटायर करना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe)ड्रू मैकइंटायर इस समय कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हैं। उन्होंने कंपनी के टॉप स्टार के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने फैंस का ध्यान खींचा है। मैकइंटायर ने दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ते हुए प्रभावित किया है। इस सुपरस्टार ने दो बार WWE चैंपियनशिप जीती है और इस दौरान भी उनका प्रदर्शन रोचक रहा है। आपको बता दें कि मैकइंटायर और सीना के बीच कभी भी सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला है।दोनों दिग्गज मल्टी-पर्सन मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं। उनके बीच हर एक फैन मैच देखना पसंद करेगा। WWE को मैकइंटायर पर काफी भरोसा है और उन्होंने बड़े-बड़े इवेंट्स में अपने प्रदर्शन से WWE मैनेजमेंट का दिल भी जीता है। इसी वजह से WWE उन्हें जॉन सीना को रिटायर करने के लिए चुन सकता है। ड्रू बड़े और अहम मैचों में दबाव को अच्छे से संभाल लेते हैं। सीना का रिटायरमेंट मैच पूरी दुनिया में देखा जाएगा। View this post on Instagram A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe)इसी वजह से WWE एक ऐसे सुपरस्टार को चुनना चाहेगा जिसके पास थोड़ा अनुभव हो और उसे सीना पर जीत से फायदा हो। इसी वजह से ड्रू मैकइंटायर उन्हें रिटायर करने के लिए अच्छा विकल्प रहेंगे। अगर आने वाले कुछ सालों में जॉन सीना रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं तो उनके अंतिम विरोधी के रूप में WWE अपने टॉप बेबीफेस सुपरस्टार को मौका दे सकता है।