WWE के अगले पीपीवी डे 1 (Day 1) के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए हैं। इस पीपीवी के लिए कई धमाकेदार मैच बुक किये जा चुके हैं और यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि Day 1 बेहतरीन पीपीवी साबित हो सकता है। कई ऐसे फ्यूड्स जो इस पीपीवी में होने जा रहे मैचों के जरिए समाप्त हो सकते हैं। इसका मतलब यह है कि Day 1 के बाद कुछ फ्रेश फ्यूड्स देखने को मिल सकते हैं।इसके अलावा कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो कि Day 1 का हिस्सा नहीं हैं और उनके भी पीपीवी के बाद नया फ्यूड शुरू होने की संभावना लग रही है। चूंकि, Day 1 के बाद अगला पीपीवी Royal Rumble है इसलिए कंपनी इस पीपीवी के लिए कुछ बड़े फ्यूड्स बुक करने का फैसला कर सकती है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे ही बड़े फ्यूड्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Day 1 के बाद शुरू हो सकते हैं।4- WWE Day 1 के बाद यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर का फ्यूड देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट वर्तमान समय में Raw में डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के साथ फ्यूड में हैं। इस हफ्ते Raw में प्रीस्ट को जिगलर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि प्रीस्ट इस मैच में डॉल्फ जिगलर को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे। वहीं, फिन बैलर इस वक्त Raw में ऑस्टिन थ्योरी के साथ फ्यूड में हैं। पिछले हफ्ते हुए मैच में बैलर, थ्योरी को हराने में कामयाब रहे थे। View this post on Instagram Instagram Postअब इस हफ्ते WWE Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स का रीमैच होने जा रहा है और इस मैच के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी समाप्त हो सकती है। संभव है कि Day 1 के बाद बैलर को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बैलर का पिछले कुछ समय में ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं हुआ है और इस फ्यूड के जरिए उन्हें मोमेंटम हासिल करने में मदद मिलेगी। अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो बैलर के पास प्रीस्ट को हराकर नया यूएस चैंपियन बनने का भी मौका होगा।