इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस के लिए 4 बड़ी दुश्मनियां

Sami zayn

इस बात को सभी मानेंगे कि रैसलमेनिया के बाद से सैथ रॉलिंस का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। रैसलमेनिया पर हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम किया था।

उसके बाद उन्होंने सऊदी अरब में और फिर बैकलैश पीपीवी में द मिज़ के खिलाफ इसे सफलतापूर्वक डिफेंड किया। उन्हें रॉ का वर्ल्ड चैंपियन समझा जाये तो उसमें कुछ गलत नहीं होगा।

हर बार रॉलिंस अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हैं और इस वजह से वो दर्शकों के पसंदीदा स्टार हैं। लेकिन अब उनके अगली फिउड किसके खिलाफ होगी? ये रहे ऐसे ही 4 रॉ सुपरस्टार्स जो सैथ रॉलिंस को उनके IC चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं।

#1 सैमी जेन

सैमी जेन पूर्व NXT चैंपियन रह चुके हैं और मुख्य रोस्टर में उन्होंने अबतक कोई ख़िताब नहीं जीता है। ख़िताब के लिए उनके पास कोई अच्छा फिउड नहीं था। इस साल वो सिर्फ एक बार WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं। रॉयल रम्बल और फ़ास्टलेन पर ओवंस और जेन ने एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी थी। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देना सैमी के लिए बड़ी बात होगी। अपने हील वर्क से उन्होंने सभी फैंस का दिल जीता है। रॉलिंस के खिलाफ मैच या फिर मैच की सीरीज से जेन को काफी फायदा होगा।

#2 केविन ओवंस

ऐसा लग रहा है कि ओवंस एक और स्टोरीलाइन का हिस्सा बनेंगे जिसमें उन्हें लगेगा कि जनरल मैनेजर पक्षपाती हैं। स्मैकडाउन पर हम ऐसा देख चुके हैं और शायद रॉ पर कर्ट एंगल के साथ भी ओवंस ऐसा ही काम करें।

वही स्टोरी रिपीट करने की जगह अगर ओवंस को IC ख़िताब की रेस में शामिल कर दिया जाए तो ये एक अच्छा कदम होगा। मौजूदा चैंपियन रॉलिंस के खिलाफ ओवंस का फिउड देखने लायक होगी। दोनों को हमने पहले भी लड़ते देखा है और वापस उनकी भिड़ंत देखने लायक होगी।

#3 फिन बैलर

इसके पहले भी दोनों की भिड़ंत हो चुकी है और दोनों ने कमाल का किया है। वहीं अफवाहें है कि फिन बैलर हील टर्न कर सकते हैं। उनका ये रूप देखने लायक होगा।

समरस्लैम 2016 में दोनों की भिड़ंत यूनिवर्सल टाइटल के लिए हुई थी और वहां रॉलिंस हील थे और बैलर फेस। इस बार दोनों अपनी-अपनी भूमिका बदल सकते हैं। बैलर के हील टर्न के बाद उनका 'डीमन' गिमिक देखने लायक होगा। 'डीमन' बैलर बनाम सैथ रॉलिंस मैच ऑफ द ईयर के श्रेणी का मैच साबित हो सकता है।

#4 डीन एम्ब्रोज़

फिलहाल डीन एम्ब्रोज़ चोट की वजह से बाहर हैं और समरस्लैम तक उनके वापसी की उम्मीद है। अगर रॉलिंस तब तक चैंपियन बने रहते हैं तो शील्ड के इन दोनों सदस्यों के बीच भिड़ंत देखने लायक होगी।

बैलर की तरह ही एम्ब्रोज़ भी हील टर्न कर सकते हैं। फेस रूप में डीन का किरदार फीका पड़ने लगा है और बदलाव के लिए उनका हील टर्न सही विकल्प है। डीन एम्ब्रोज़ हील रूप में अच्छा काम करने में सक्षम हैं।

रॉलिंस और एम्ब्रोज़ के बीच केमिस्ट्री कमाल की है और पिछले साल दोनों के मैच को ध्यान में रखते हुए वापस उनकी भिड़ंत देखने लायक होगी।

लेखक: शॉन अंडरमैन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी