4 फिनिशिंग मूव्स जो WWE Royal Rumble मैच से किसी सुपरस्टार को एलिमिनेट करने के लिए सबसे बेहतरीन हैं 

कई WWE सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच में अपने फिनिशर का इस्तेमाल करते हैं
कई WWE सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच में अपने फिनिशर का इस्तेमाल करते हैं

Royal Rumble 2023: WWE के अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का दौर शुरू हो चुका है। सभी यह जानना चाहते हैं कि इस साल मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच का विजेता कौन बनने वाला है। देखा जाए तो सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच के दौरान एलिमिनेशन करने के लिए अक्सर अपने फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

कई फिनिशिंग मूव्स ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल किया जाए तो Royal Rumble मैच से रेसलर्स को आसानी से एलिमिनेट किया जा सकता है। कई सुपरस्टार्स अपने फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करके इस मैच में एलिमिनेशन करते हुए दिखाई भी दे चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 फिनिशिंग मूव्स का जिक्र करने वाले हैं जो Royal Rumble मैच से किसी सुपरस्टार को एलिमिनेट करने के लिए सबसे बेहतरीन हैं।

4- WWE सुपरस्टार ओमोस का जैकनाइफ चोकबॉम्ब Royal Rumble 2023 मैच में कारगर साबित हो सकता है

WWE सुपरस्टार ओमोस मौजूदा समय में जैकनाइफ चोकबॉम्ब का इस्तेमाल करते हैं। बता दें, अतीत में भारतीय सुपरस्टार द ग्रेट खली इस मूव का इस्तेमाल कर चुके हैं। इस मूव को परफॉर्म करते वक्त सुपरस्टार को उसके गले से पकड़कर जमीन पर जोर से पटका जाता है।

ओमोस WWE में सबसे लंबे सुपरस्टार होने के साथ-साथ काफी ताकतवर भी हैं और उन्हें किसी रेसलर को यह मूव देने में शायद ही मुश्किल आएगी। यही कारण है कि अगर ओमोस इस साल Royal Rumble मैच में जैकनाइफ चोकबॉम्ब का इस्तेमाल करके सुपरस्टार्स को टॉप रोप से रिंग के बाहर फेंकना शुरू करते हैं तो उन लोगों के लिए मैच में बने रहना काफी मुश्किल हो जाएगा।

3- WWE सुपरस्टार जॉन सीना का एटीट्यूड एडजस्टमेंट

WWE सुपरस्टार जॉन सीना के एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव से सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं। सीना ने इस मूव का इस्तेमाल करके अपने करियर के दौरान कई बड़े मैच जीते हैं। इस साल जॉन सीना के Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने की संभावना लग रही है और उम्मीद है कि इस मैच के दौरान सीना जरूर एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव का इस्तेमाल करेंगे।

यह एक ऐसा मूव है जिनका अगर जॉन सीना Royal Rumble मैच के दौरान इस्तेमाल करें तो वो आसानी से सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर सकते हैं। फैंस को भी सीना का इस मूव पर सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए देखना काफी पसंद आएगा। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि सीना इस मैच में हिस्सा लेने पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव का इस्तेमाल सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने के लिए करेंगे या नहीं।

2- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर का क्लोमोर किक

youtube-cover

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर का क्लोमोर किक काफी शानदार मूव है और वो इस मूव का अपने फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। मैकइंटायर जिस भी सुपरस्टार को यह मूव देते हैं, उनकी हालत खराब हो जाती है। ड्रू मैकइंटायर Royal Rumble मैच के दौरान भी इस मूव का इस्तेमाल कर चुके हैं

याद दिला दें, ड्रू मैकइंटायर ने Royal Rumble 2020 में इसी मूव का इस्तेमाल करके मैच से ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया था। ब्रॉक लैसनर जैसे खतरनाक सुपरस्टार का क्लेमोर किक मूव के जरिए एलिमिनेट होना दर्शाता है कि यह फिनिशिंग मूव Royal Rumble मैच के दौरान कितना कारगर साबित हो सकता है।

1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर का F5 मूव

youtube-cover

F5 WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर का सबसे प्रमुख मूव है और वो इस मूव का Royal Rumble मैच के दौरान भी इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे चुके हैं। याद दिला दें, ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble 2022 में ड्रू मैकइंटायर को F5 मूव के जरिए ही एलिमिनेट करके यह मैच जीता था। इस चीज़ के जरिए लैसनर ने Royal Rumble 2020 मैच में उन्हें एलिमिनेट करने का मैकइंटायर से बदला लिया था।

ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर इस साल भी Royal Rumble मैच का हिस्सा हो सकते हैं। अगर वो इस मैच में सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने के लिए F5 का इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा हैरानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक इस मैच में कितने नंबर पर एंट्री करते हैं और वो मैच से कितने सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर पाते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links