Triple H: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) के कंपनी का नया क्रिएटिव टीम हेड बनने के बाद से कई पूर्व सुपरस्टार्स ने WWE में वापसी की है। पिछले महीने ब्रे वायट (Bray Wyatt) की वापसी सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी। फैंस ने भी द गेम के द्वारा किए गए बदलावों को बहुत पसंद किया है।
रोस्टर में कई टैलेंटेड स्टार्स के शामिल हो जाने के बाद कंपनी के पास स्टोरीलाइन प्लान करने के ज्यादा विकल्प मौजूद हैं। WWE समय-समय पर कुछ ऐसे मैच सभी के सामने लेकर आता है, जो पहले कभी नहीं देखने मिले हैं। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे मैचों की बात करेंगे जो ट्रिपल एच के कार्यकाल में पहली बार देखने मिल सकते हैं।
1- सैमी ज़ेन vs जे उसो
ब्लडलाइन बिना किसी शक के कंपनी का टॉप फैक्शन है, जिसके लीडर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस हैं। पिछले कुछ समय से सैमी ज़ेन का इस ग्रुप में शामिल होना प्रोग्रामिंग के सबसे बेहतरीन मोमेंट्स में से एक था। हालांकि, जे उसो शुरू से ही सैमी के खिलाफ ही नज़र आए हैं।
सैमी ज़ेन और जे उसो के बीच लगभग हर हफ्ते टकराव को देखा जा सकता है। दरअसल जे उसो, सैमी पर भरोसा नहीं करते हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि रोमन अब सैमी का पक्ष ले रहे हैं। यह संभव है कि ट्राइबल चीफ दोनों की कहासुनी से परेशान होकर एक बार सैमी और जे के बीच मैच की घोषणा कर दें।
2- टॉमैसो चैम्पा vs केविन ओवेंस
ट्रिपल एच की लीडरशिप में NXT में कुछ सुपरस्टार्स ने जबरदस्त नाम कमाया था। केविन ओवेंस और टॉमैसो चैम्पा उन्हीं स्टार्स में शामिल हैं। पूर्व NXT चैंपियन केविन ओवेंस ने मेन रोस्टर में डेब्यू करने के थोड़े समय बाद ही किंग ऑफ किंग्स की मदद से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
पूर्व NXT चैंपियन टॉमैसो चैम्पा को मेन रोस्टर में आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। चैम्पा और केविन पहले टैग टीम मुकाबले में आमने-सामने आ चुके हैं लेकिन अभी तक दोनों का सिंगल्स मुकाबला देखने नहीं मिला है। यह हो सकता है कि जल्द ही कंपनी दोनों के बीच स्टोरीलाइन की शुरूआत करें। चैम्पा चोट से ठीक होकर केविन को निशाना बना सकते हैं।
2- रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मिस्टीरियो
यूके में हुए Clash at the Castle प्रीमियम लाइव इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता रे मिस्टीरियो पर हमला कर दिया था। इसके बाद डॉमिनिक हील फैक्शन जजमेंट डे में शामिल हो गए थे। डॉमिनिक लगातार अपने पिता को निशाना बना रहे थे। इसके बावजूद रे अपने बेटे पर हमला करने से बच रहे थे।
कई फैंस को उम्मीद थी कि रे अपने बेटे को उनकी हरकतों के लिए सबक सिखाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। डॉमिनिक के लगातार हमलों से परेशान होकर रे मिस्टीरियो Raw छोड़कर SmackDown में आ गए थे। यह बिल्कुल संभव है कि डॉमिनिक भी ब्लू ब्रांड में आ जाएं और आखिरकार फैंस को डॉमिनिक और रे के बीच पहली बार सिंगल्स मैच देखने मिलें।
1- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर vs ब्रे वायट
Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रे वायट ने लगभग डेढ़ साल बाद कंपनी में वापसी कर सभी को चौंका दिया था। इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर ने भी कुछ ही समय पहले WWE प्रोग्रामिंग में वापसी की है। फैंस काफी लंबे समय से ईटर ऑफ वर्ल्ड्स और बीस्ट के बीच ड्रीम मैच को देखना चाहते हैं।
कई साल पहले ब्रॉक और वायट के मैच के संकेत WWE ने दिए थे। साल 2016 के Roadblock इवेंट में ब्रे वायट और लैसनर का मुकाबला होने वाला था लेकिन बाद में इसे हैंडीकैप मैच में बदल दिया गया। पूरे मैच में ल्यूक हार्पर ही ब्रॉक से लड़े थे, जबकि ब्रे रिंग के बाहर रहे। जल्द ही कंपनी किसी बड़े इवेंट में दोनों के बीच सिंगल्स मुकाबला बुक कर सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।