Current & Former WWE Womens Stars Single After Divorce: WWE में कई सारे रेसलर्स ने काम करके खूब नाम कमाया है। इसी बीच कुछ रेसलर्स अपने निजी जीवन के बारे में फैंस को बताना पसंद नहीं करते हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया द्वारा प्रशंसकों को पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी देते हैं। WWE में कई सारी मौजूदा और पूर्व विमेंस स्टार्स हैं, जिनका तलाक हो गया है। कुछ अपने जीवन में आगे बढ़ गईं और किसी अन्य व्यक्ति को डेट करना शुरू किया। दूसरी ओर कुछ अभी सिंगल हैं। इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो तलाक लेने के बाद से सिंगल हैं।
4- पूर्व WWE स्टार ईवा मैरी अभी सिंगल हैं
ईवा मैरी ने WWE में अलग-अलग मौकों पर काम किया है लेकिन वो उतनी सफल नहीं हुईं। वो 2013 से लेकर 2017 और 2020 से लेकर 2021 तक WWE का हिस्सा थीं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फिटनेस कोच के रूप में वो बड़ा नाम बना पाई हैं। बता दें कि मैरी ने जोनाथन कोयल से शादी की थी। ईवा ने दिसंबर 2024 में तलाक फाइल किया और मौजूदा समय में वो सिंगल हैं। मैरी भले ही WWE में अपने दो रन के दौरान असफल रहीं लेकिन उन्होंने दोबारा कंपनी के साथ जुड़ने की बात कही है।
3- WWE स्टार शार्लेट फ्लेयर सिंगल हैं
शार्लेट फ्लेयर का निजी जीवन काफी चर्चा का विषय रहा है। उन्होंने तीन शादी की और तीनों ही मौकों पर उनका तलाक हो गया। फ्लेयर ने 2022 में एंड्राडे से शादी की थी और फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद थी। हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में उनका तलाक हो गया है। यह खबर Royal Rumble 2025 के बाद फैंस के सामने आई थी। शार्लेट तलाक के बाद से ही सिंगल हैं और अभी रेसलिंग करियर पर ध्यान दे रही हैं। वो WrestleMania 41 में टिफनी स्ट्रैटन को WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं। स्ट्रैटन ने भी हाल ही में प्रोमो के दौरान फ्लेयर का तीन बार तलाक होने का जिक्र किया था। यह चीज काफी विवादों में रही थी।
2- पूर्व WWE स्टार मर्सेडीज़ मोने का 2024 में तलाक हो गया
मर्सेडीज़ मोने ने WWE में साशा बैंक्स के नाम से काम किया। वो बेहद सफल रहीं और अभी AEW के लिए काम करती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें कि मोने ने पूर्व रेसलर और WWE के मौजूदा कॉस्ट्यूम डिजाइनर सरथ टोन को डेट करना शुरू किया था। उनकी 2016 में शादी हुई थी और वो 8 साल तक साथ रहे। मोने ने पिछले साल बताया कि उनका तलाक हो गया है। मर्सेडीज़ अभी सिंगल हैं। बता दें कि AEW में मोने के पास अभी TBS चैंपियनशिप है और वो कई अलग-अलग प्रमोशन में काम करके भी सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। मर्सेडीज़ ने कुछ समय पहले ही बताया था कि AEW विमेंस वर्ल्ड टाइटल भी जीतना चाहती हैं।
1- WWE दिग्गज निकी बैला का तलाक हो चुका है
निकी बैला ने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया लेकिन पिछले कुछ साल में उन्होंने रेसलिंग एकदम कम कर दी है। वो हाल ही में 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा भी बनी थीं। बता दें कि निकी ने आर्टेम चिगविंटसेव से 2022 में शादी की थी लेकिन उनका पिछले साल ही तलाक हो गया। इसके बाद से निकी सिंगल हैं और उन्होंने अपने करियर पर फोकस करने के बारे में बात की है। बैला की जब WWE में रंबल मुकाबले में वापसी हुई थी, तो फैंस बेहद खुश थे और हर कोई उन्हें दोबारा रिंग में देखना चाहता है। खुद बैला ने भी इच्छा जाहिर कर दी है।