WWE पिछले काफी समय से दुनिया का टॉप प्रो रेसलिंग प्रोमोशन बना हुआ है। इसलिए ये कहना भी गलत नहीं होगा कि अन्य प्रोमोशंस की तुलना में यहां रेसलर्स को ज्यादा व्यस्त शेड्यूल से होकर गुजरना होता होगा। कई बार इस व्यस्त शेड्यूल से तंग आकर कई बड़े सुपरस्टार्स रिलीज़ की मांग भी कर बैठते हैं।मगर अन्य रेसलर्स का साथ उन सुपरस्टार्स को इस व्यस्त कार्यक्रम से होने वाले तनाव से बचाता होगा और साथ काम करने से सुपरस्टार्स के बीच अच्छी दोस्ती हो जाना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। कई बार उनके बीच नजदीकियां इतनी बढ़ जाती हैं कि वो एक-दूसरे से शादी भी कर लेते हैं।मगर कुछ सुपरस्टार्स के पति या पत्नी ऐसे भी हैं, जो प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से संबंध नहीं रखते। खैर इस आर्टिकल में हम उन 4 पूर्व WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो साल 2021 में माता या पिता बने हैं।पूर्व WWE सुपरस्टार डीन एंब्रोज/जॉन मोक्सली View this post on Instagram Instagram Postसाल 2018 के आखिरी महीनों में ही खबर सामने आने लगी थीं कि जॉन मोक्सली (डीन एंब्रोज) WWE को छोड़ सकते हैं। वहीं WrestleMania 35 से पूर्व खुद मोक्सली यह स्पष्ट कर चुके थे कि वो कंपनी छोड़ने वाले हैं। WrestleMania के बाद उन्होंने WWE छोड़ी और कुछ महीनों बाद उन्होंने अपना AEW कर सबको चौंकाया।मोक्सली ने साल 2017 में रैने यंग से शादी की, जो WWE में एक इंटरव्यूअर और कमेंटेटर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। साल 2020 के नवंबर महीने में रैने ने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं और कई महीनों के इंतज़ार के बाद इस साल 15 जून को उनके घर बेटी का जन्म हुआ, जिसे उन्होंने नोरा मर्फी नाम दिया है। इस रिश्ते से यह उनका पहला बच्चा है। View this post on Instagram Instagram Postमोक्सली ने 2019 में WWE छोड़ी थी, लेकिन रैने उसके बाद भी विंस मैकमैहन के प्रोमोशन से जुड़ी रहीं। ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आती रहीं मोक्सली के AEW में जाने से रैने को WWE में अलग नजरों से देखा जाता है। आखिरकार उन्होंने भी SummerSlam 2020 के बाद कंपनी छोड़ने का फैसला लिया था।