WWE ने रेसलमनिया (WrestleMania 37) के बाद कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। पिछले साल भी WWE ने ढेरों रेसलर्स को निकाला था। अब तक कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया जा चुका है। काफी सारे रेसलर्स ने ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) समेत कई अन्य प्रमोशन्स में डेब्यू किया है। अभी भी कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अब तक किसी प्रमोशन ने साइन नहीं किया है। View this post on Instagram A post shared by Wrestling News and Updates (@wrestling_updates)AEW में कई सारे पूर्व WWE सुपरस्टार्स शामिल हैं। सीएम पंक और डेनियल ब्रायन जैसे दिग्गज रेसलर्स के जल्द ही AEW में डेब्यू करने की खबरें सामने आ रही है। कई वेबसाइट्स द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों सुपरस्टार्स ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इन दोनों सुपरस्टार्स के अलावा भी कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो जल्द ही AEW में कदम रख सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो जल्द ही AEW में डेब्यू कर सकते हैं।4&3- पूर्व WWE सुपरस्टार्स पेयटन रॉयस और बिली के (द आइकॉनिक्स)The lucky company that picks them up please reunite Billie Kay and Peyton Royce. pic.twitter.com/UKon1FpQ2d— Scott Fishman (@smFISHMAN) April 15, 2021पेयटन रॉयस और बिली के को WrestleMania 37 के बाद रिलीज कर दिया गया था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने साथ मिलकर बतौर विमेंस टैग टीम शानदार काम किया था। उन्हें बाद में अलग कर दिया गया था और अलग-अलग ब्रांड में भेज दिया गया था। लग रहा था कि उन्हें सिंगल्स स्टार्स के रूप में पुश दिया जाएगा। इसके बावजूद उन्हें पुश नहीं दिया गया। उन्हें रिलीज किये हुए काफी समय हो गया है।ऐसे में अब उनके पास किसी भी अन्य प्रमोशन में जाने का मौका है। AEW उनके लिए काफी अच्छा विकल्प रहेगा। इस समय AEW कुछ विमेंस रेसलर्स अपनी टैग टीम जोड़ियां तैयार कर रही हैं। जल्द ही AEW में दोनों ही सुपरस्टार्स अपना डेब्यू कर सकती हैं। इसके बाद AEW विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को ला सकता है। वो दोनों सिंगल्स सुपरस्टार्स के रूप में भी AEW में सफलता हासिल सकती हैं क्योंकि कंपनी में अभी बेहतर विमेंस सुपरस्टार्स की कमी हैं। दोनों को ही WWE में लड़ने का अनुभव है और वो इसका इस्तेमाल करते हुए AEW के विमेंस डिवीजन को मजबूत कर सकती हैं।