WWE ने रेसलमनिया (WrestleMania 37) के बाद कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। पिछले साल भी WWE ने ढेरों रेसलर्स को निकाला था। अब तक कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया जा चुका है। काफी सारे रेसलर्स ने ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) समेत कई अन्य प्रमोशन्स में डेब्यू किया है। अभी भी कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अब तक किसी प्रमोशन ने साइन नहीं किया है।
AEW में कई सारे पूर्व WWE सुपरस्टार्स शामिल हैं। सीएम पंक और डेनियल ब्रायन जैसे दिग्गज रेसलर्स के जल्द ही AEW में डेब्यू करने की खबरें सामने आ रही है। कई वेबसाइट्स द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों सुपरस्टार्स ने AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इन दोनों सुपरस्टार्स के अलावा भी कुछ ऐसे स्टार्स हैं जो जल्द ही AEW में कदम रख सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो जल्द ही AEW में डेब्यू कर सकते हैं।
4&3- पूर्व WWE सुपरस्टार्स पेयटन रॉयस और बिली के (द आइकॉनिक्स)
पेयटन रॉयस और बिली के को WrestleMania 37 के बाद रिलीज कर दिया गया था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने साथ मिलकर बतौर विमेंस टैग टीम शानदार काम किया था। उन्हें बाद में अलग कर दिया गया था और अलग-अलग ब्रांड में भेज दिया गया था। लग रहा था कि उन्हें सिंगल्स स्टार्स के रूप में पुश दिया जाएगा। इसके बावजूद उन्हें पुश नहीं दिया गया। उन्हें रिलीज किये हुए काफी समय हो गया है।
ऐसे में अब उनके पास किसी भी अन्य प्रमोशन में जाने का मौका है। AEW उनके लिए काफी अच्छा विकल्प रहेगा। इस समय AEW कुछ विमेंस रेसलर्स अपनी टैग टीम जोड़ियां तैयार कर रही हैं। जल्द ही AEW में दोनों ही सुपरस्टार्स अपना डेब्यू कर सकती हैं। इसके बाद AEW विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को ला सकता है। वो दोनों सिंगल्स सुपरस्टार्स के रूप में भी AEW में सफलता हासिल सकती हैं क्योंकि कंपनी में अभी बेहतर विमेंस सुपरस्टार्स की कमी हैं। दोनों को ही WWE में लड़ने का अनुभव है और वो इसका इस्तेमाल करते हुए AEW के विमेंस डिवीजन को मजबूत कर सकती हैं।
2- रूबी रायट
रूबी रायट को WWE में काम करते हुए काफी समय हो गया था। इसके बावजूद उन्होंने कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीती थी। WWE ने उन्हें कभी बढ़िया तरह से बुक नहीं किया। उन्होंने सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वो सफल नहीं हो पाई।
उन्होंने लिव मॉर्गन के साथ काफी समय तक टैग टीम डिवीजन में भी काम किया लेकिन उन्हें यहां भी सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि, उनके पास जबरदस्त टैलेंट है और वो AEW में जाकर शानदार काम कर सकती हैं। AEW का विमेंस डिवीजन अभी काफी संघर्ष कर रहा है और उन्हें वहां जाकर फायदा हो सकता है।
1- बडी मर्फी
बडी मर्फी को WWE ने सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया। वो आसानी से कुछ सालों में WWE के टॉप स्टार बन सकते थे। मर्फी के पास शानदार लुक, जबरदस्त रेसलिंग स्टाइल और अच्छी माइक्रोफोन स्किल्स थी। देखा जाए तो मर्फी के पास WWE में सफलता हासिल करने के सारे गुण थे। इसके बावजूद उन्हें बढ़िया तरह से बुक नहीं किया गया।
मर्फी को अचानक से निकाला जाना काफी खराब चीज़ थी। हालांकि, अब उनका नॉन-कम्पीट क्लॉज जल्द ही खत्म होने वाला है। 31 अगस्त के बाद वो दूसरी जगहों पर रेसलिंग कर पाएंगे। उनके दोस्त एंड्राडे और मालाकाई ब्लैक ने हाल ही में AEW में डेब्यू किया है। उसी तरह वो भी जल्द ही AEW में कदम रख सकते हैं।