WWE में साल 2016 में दूसरा ब्रांड स्पिलट हुआ था और उस समय रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) को अलग-अलग टाइटल्स दिए गए। उसी समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण भी किया गया, जिसे शुरुआत में Raw का हिस्सा बनाया गया, लेकिन अब ये बेल्ट SmackDown का हिस्सा है।मौजूदा समय में यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट रोमन रेंस के पास है, जो पिछले 530 से भी अधिक दिनों से चैंपियन बने हुए हैं। आपको याद दिला दें कि रेंस पहली बार साल 2018 में यूनिवर्सल चैंपियन बने और उस समय करीब 2 महीनों तक उनके पास रही।रोमन रेंस चैंपियन रहते कई दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं और इस दौरान उनकी भिड़ंत यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके सुपरस्टार्स से भी हुई। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियंस के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें रोमन रेंस हराया हुआ है।#)पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैनWrestling Observer@WONF4WBraun Strowman wins Universal title at WWE WrestleMania 36 dlvr.it/RTBWVf7:43 AM · Apr 5, 2020407Braun Strowman wins Universal title at WWE WrestleMania 36 dlvr.it/RTBWVf https://t.co/5BK4f8kbLeआपको याद दिला दें कि साल 2020 में WrestleMania 36 से पूर्व COVID-19 के कारण रोमन रेंस ने ब्रेक ले लिया था। इसके चलते WrestleMania में होने वाले गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच में उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन से रिप्लेस किया गया। इसी कारण स्ट्रोमैन आने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बन पाए।SummerSlam 2020 में "द फीन्ड" ब्रे वायट उन्हें हराकर नए चैंपियन बने, लेकिन उससे एक हफ्ते बाद यानी Payback प्रीमियम लाइव इवेंट में रेंस ने ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच में फीन्ड और स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया। उसके बाद उसी साल अक्टूबर महीने के एक SmackDown एपिसोड में द मॉन्स्टर अमंग मेन को रेंस के खिलाफ वन-ऑन-वन चैंपियनशिप रिमैच मिला।MR.Tribal Prince ☝🏾👑@MRTribalPrinceRoman Reigns (Def) Braun Strowman At Smackdown (October 16,2020)10:09 AM · Nov 7, 20211Roman Reigns (Def) Braun Strowman At Smackdown (October 16,2020) https://t.co/S4znYluk3jउनके मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और इस दौरान ट्राइबल चीफ ने रेफरी की नजरों से बचते हुए स्ट्रोमैन को लो-ब्लो लगाया था, जिसने उन्हें अपने टाइटल को रिटेन करने में मदद की। अब WWE, स्ट्रोमैन को रिलीज़ कर चुकी है, इसलिए उसके बाद कभी दोनों सुपरस्टार्स दोबारा आमने-सामने नहीं आए हैं।