4 फ्री एजेंट सुपरस्टार्स जो WWE में आते ही जबरदस्त रूप से प्रभावित कर सकते हैं

WWE में फ्री एजेंट के ज्वाइन करने से एंटरटेनमेंट बढ़ेगा (Photos: Triple H and Alex Shelley Instagram)
WWE में फ्री एजेंट के ज्वाइन करने से एंटरटेनमेंट बढ़ेगा (Photos: Triple H and Alex Shelley Instagram)

Free Agents Can Make Big Impact in WWE: WWE में नए रेसलर्स का आना लगातार चलता रहता है। इस समय भी कई रेसलर्स ने कंपनी के साथ साइन कर लिया है, जबकि कई अन्य आने वाले दिनों में शायद कंपनी के साथ जुड़ जाएं। कंपनी का हमेशा प्रयास रहता है कि वह बेहतर से बेहतर रेसलर्स को अपने साथ जोड़ लें।

इसी प्रयास में कई फ्री एजेंट कंपनी का हिस्सा बन सकते हैं। वैसे इनमें से कुछ के नाम को फैंस पहले से जानते हैं, जबकि कई अन्य के नाम आने वाले समय में मालूम पड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 फ्री एजेंट के बारे में बताने वाले हैं जो WWE में आते के साथ ही जबरदस्त रूप से प्रभावित कर सकते हैं।

#4 डेल्टा WWE में आकर फैंस को सरप्राइज दे सकती हैं

डेल्टा का नाम ऑस्ट्रेलियन रेसलिंग सर्किट में काफी मशहूर है। उनके पास बहुत ताकत है और वह बड़े से बड़े मेंस रेसलर को पलक झपकते ही पटक देती हैं। उन्होंने Elimination Chamber Perth 2024 के दौरान हुए ट्रायआउट में सभी को प्रभावित किया था। ऐसी खबरें थीं कि उन्होंने शायद WWE के साथ साइन कर लिया है।

वह इस समय तक तो यूनाइटेड स्टेट्स में नहीं हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसके पीछे वीजा से जुड़ी हुई दिक्कत है। अब जब यह फ्री एजेंट कंपनी का हिस्सा बनेंगी, तो फैंस द्वारा उन्हें रिया रिप्ली से कंपेयर करना लाजमी है। वह भी रिप्ली की तरह ऑस्ट्रेलियन हैं और बहुत ताकत रखती हैं।

#3&2 द मोटर सिटी मशीन गन्स WWE में नज़र आ सकते हैं

डेल्टा की तरह द मोटर सिटी मशीन गन्स इंडिपेंडेंट सर्किट में राज करते हैं। क्रिस सैबिन और एलेक्स शैली नाम के रेसलर्स के साथ आने से बनी इस टैग टीम ने हर कंपनी के साथ काम करके उसमें नाम और दौलत दोनों ही कमाई है।

एक समय पर ऐसा माना जा रहा था कि वो AEW का हिस्सा बनेंगे लेकिन शायद ऐसा नहीं होगा। यह संभव है कि क्रिस और एलेक्स WWE का हिस्सा बन जाएं। एक फ्री एजेंट से जब वह ट्रिपल एच के क्रिएटिव कंट्रोल में आएंगे, तो यह संभव है कि इस लिस्ट में बाकी नामों की जगह वह सीधे मेन रोस्टर का हिस्सा बन जाएं। वो कंपनी के टैग टीम डिवीजन को मजबूत कर सकते हैं।

#1 जूलिया WWE का हिस्सा बनकर फ्री एजेंट से एक बड़ी रेसलर बन सकती हैं

जूलिया को WWE फैंस ने WrestleMania XL से पहले हुए NXT Stand and Deliver 2024 में देखा था। एक समय पर यह खबरें थीं कि वह WWE का हिस्सा बनने वाली हैं लेकिन फिर उनकी कलाई में चोट लग गई। वह अब इससे उबर चुकी हैं और MARIGOLD के साथ अपने समय को पूरा कर रही हैं।

इसके खत्म होते ही वह NXT का हिस्सा बन सकती हैं। उनके नाम को NXT में पहले भी लिया जा चुका है। रॉक्सेन परेज़ ने अपने एक प्रोमो में उनका, शार्लेट फ्लेयर और स्टैफनी वकेर का नाम लिया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जब वह डेब्यू करती हैं, तो मौजूदा WWE NXT विमेंस चैंपियन का क्या हाल होता है। वो आकर सभी को प्रभावित कर सकती हैं।

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now