4 जायंट WWE Superstars जिन्हें Royal Rumble 2023 मैच में जरूर मौका मिलना चाहिए 

भारतीय WWE सुपरस्टार शैंकी और ओमोस
भारतीय WWE सुपरस्टार शैंकी और ओमोस

Royal Rumble 2023: WWE में अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। इस इवेंट में होने जा रहे मेंस & विमेंस Royal Rumble मैचों के लिए सुपरस्टार्स के नाम भी सामने आने शुरू हो चुके हैं। बता दें, मेंस Royal Rumble मैच के लिए अभी तक 9 सुपरस्टार्स जबकि विमेंस Royal Rumble मैच के लिए 4 सुपरस्टार्स के नामों का खुलासा किया गया है।

हालांकि, मेंस Royal Rumble मैच के लिए 9 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं लेकिन इस मैच में अभी तक एक भी जायंट सुपरस्टार को शामिल नहीं किया गया है। देखा जाए तो अतीत में कई जायंट सुपरस्टार्स इस मैच का हिस्सा रह चुके हैं और इस साल भी ऐसा होना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 जायंट WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Royal Rumble 2023 मैच में जरूर मौका मिलना चाहिए।

4- WWE सुपरस्टार कमांडर अजीज को Royal Rumble 2023 मैच में मौका मिलना चाहिए

6 फुट 9 इंच लंबे कमांडर अजीज लंबे समय से WWE टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें, कमांडर अजीज टेलीविजन से गायब होने से पहले मेन रोस्टर में अपोलो क्रूज के साथ टीम का हिस्सा थे। कमांडर अजीज को WWE में ओमोस के खिलाफ मैच लड़ने का भी मौका मिल चुका है।

देखा जाए तो कमांडर अजीज की वापसी के लिए Royal Rumble मैच बेहतरीन जगह हो सकती है। WWE को इस इवेंट में कमांडर अजीज की नए कैरेक्टर में वापसी कराना चाहिए। अगर अजीज को इस मैच में मौका मिलता है तो उनके पास मैच में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दर्शकों के मन में छाप छोड़ने का मौका होगा।

3- भारतीय WWE सुपरस्टार शैंकी

7 फुट 1 इंच लंबे शैंकी भी लंबे समय से WWE टेलीविजन पर नज़र नहीं आए हैं। बता दें, ट्रिपल एच द्वारा WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही शैंकी को किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इससे पहले शैंकी SmackDown में जिंदर महल के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हुआ करते थे।

बता दें, शैंकी का पिछला लुक और कैरेक्टर कुछ खास नहीं था। यही कारण है कि अगर शैंकी की Royal Rumble 2023 मैच के जरिए नए लुक और कैरेक्टर में चौंकाने वाली वापसी कराई जाती है तो यह उनके करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE की तरफ से शैंकी को इस मैच में मौका दिया जाएगा या नहीं।

2- WWE सुपरस्टार ओमोस

7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस मौजूदा समय में WWE के सबसे लंबे सुपरस्टार हैं। ओमोस अभी काफी युवा हैं और उनमें WWE का अगला बड़ा जायंट सुपरस्टार बनने की क्षमता है। हालांकि, मौजूदा समय में ओमोस का टेलीविजन पर इस्तेमाल ही नहीं किया जा रहा है।

देखा जाए तो ओमोस एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि Royal Rumble मैच का रोमांच बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। यही कारण है कि उन्हें इस मैच से दूर रखना सही नहीं होगा। अगर ओमोस इस साल Royal Rumble मैच का हिस्सा होते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वो इस मैच में कितने सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर पाते हैं और किस रेसलर को उन्हें मैच से एलिमिनेट करने में कामयाबी मिल पाती है।

1- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन

6 फुट 8 इंच लंबे ब्रॉन स्ट्रोमैन नियमित रूप से टेलीविजन पर नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक मेंस Royal Rumble 2023 मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन को SmackDown के आखिरी एपिसोड में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

इस हार से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन को Royal Rumble मैच में मौका दिया जाता है तो उनके पास इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर खोया हुआ मोमेंटम हासिल करने का मौका होगा। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन सऊदी अरब में हुए Greatest Royal Rumble मैच में 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे। अगर उन्हें Royal Rumble मैच में मौका मिलता है तो वो यह कारनामा दोहराना चाहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links