Elimination Chamber 2023: WWE का अगला इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) रहेगा और इस शो का आयोजन कनाडा में देखने को मिलेगा। WWE लंबे समय बाद वहां इवेंट का आयोजन कर रहा है और इसी कारण फैंस को उम्मीद है कि शो में कुछ जबरदस्त मैचों का आयोजन देखने को मिलेगा।WWE ने Elimination Chamber इवेंट के लिए हाइप बनानी शुरू कर दी है और कुछ तगड़े मैचों के होने के संकेत भी दे दिए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त मैचों के बारे में बात करेंगे, जो WWE अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber 2023 में बुक कर सकता है।4- WWE Elimination Chamber 2023 में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे vs द उसोज़ मैच हो सकता हैFightful Wrestling@FightfulRicochet and Braun Strowman replace Drew McIntyre and Sheamus to face Hit Row. #WWESmackdown21014Ricochet and Braun Strowman replace Drew McIntyre and Sheamus to face Hit Row. #WWESmackdown https://t.co/lEzdJYzRXiब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे ने हाल ही में टैग टीम डिवीजन में कदम रखा है। दोनों ही सुपरस्टार्स को साथ देखकर फैंस उत्साहित हैं। फैंस की सोशल मीडिया पर डिमांड के कारण दोनों दिग्गजों की टीम बनाई गई और अब वो SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच पाने के लिए हो रहे टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे को अब फाइनल्स में इम्पीरियम का सामना करना है। द उसोज़ हील हैं और इसी कारण WWE उनके सामने फैन फेवरेट स्टार्स को लाना पसंद करेगा। ऐसे में ब्रॉन और रिकोशे टूर्नामेंट जीतकर Elimination Chamber 2023 में उसोज़ के खिलाफ ब्लू ब्रांड के टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच हासिल कर सकते हैं।3- डैमेज कंट्रोल vs बैकी लिंच, मीचीन और कैंडिस लेरे (6 विमेन टैग टीम मैच)Marshall_Tay1@BRANDONCOMER12Damage Control and The Man Becky LynchDamage Control and The Man Becky Lynch https://t.co/9NGlHIH2Qxडैमेज कंट्रोल और बैकी लिंच के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। साथ ही मीचीन भी बैकी का कुछ हफ्तों पहले साथ देने के बाद स्टोरीलाइन में शामिल हो गई थीं और Raw के आखिरी एपिसोड में डैमेज कंट्रोल की इयो स्काई ने कैंडिस लेरे को चीटिंग से हराया था।इसी वजह से उन्हें भी बदला लेना है। ऐसे में बेली, डकोटा काई और इयो स्काई का सामना करने के लिए बैकी लिंच, कैंडिस लेरे और मीचीन साथ आ सकती हैं। WWE अपने अगले इवेंट के लिए एक 6 विमेन टैग टीम मैच बुक कर सकता है। फैंस को यह चीज़ जरूर पसंद आएगी।2- कोडी रोड्स, ऐज और बेथ फीनिक्स vs जजमेंट डे (6 पर्सन मिक्स्ड टैग टीम मैच)The Wrestling Times@thewrestlingtimCody Rhodes def. Finn Balor.Edge and Beth Phoenix saved Cody from Judgement day#WWERaw #wwe51Cody Rhodes def. Finn Balor.Edge and Beth Phoenix saved Cody from Judgement day#WWERaw #wwe https://t.co/kKsDAaZxrhकोडी रोड्स के प्रोमो सैगमेंट के दौरान जजमेंट डे ने इंटरफेयर किया था। बाद में ऐज ने आकर टॉप फैक्शन पर हमला किया था और कोडी रोड्स ने इसमें उनका साथ दिया था। मेन इवेंट में कोडी ने फिन को ऐज की इंटरफेरेंस होने के बाद हराया और बेथ फीनिक्स ने यहां आकर रिया रिप्ली को टारगेट किया था।इससे संकेत मिल रहे हैं कि कोडी रोड्स, ऐज और बेथ फीनिक्स मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में रिया रिप्ली, डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर का सामना करेंगे। डेमियन प्रीस्ट शायद यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच का हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि अगले हफ्ते उनका एंजेलो डॉकिंस से क्वालिफाइंग मैच होगा।1- रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Looks like we have got the main event for Feb 18!#WWE #RomanReigns #SamiZayn2819297Looks like we have got the main event for Feb 18!#WWE #RomanReigns #SamiZayn https://t.co/2XtIV7zf7Yरोमन रेंस को सैमी ज़ेन से Royal Rumble 2023 के मेन इवेंट मैच के बाद धोखा मिला। बाद में द ब्लडलाइन ने सैमी का बुरा हाल किया और फिर रोमन ने लगातार स्टील चेयर से पूर्व NXT चैंपियन पर हमला किया। इससे संकेत मिले कि सैमी और रोमन आमने-सामने आ सकते हैं।सैमी ज़ेन कनाडा के निवासी हैं और वहीं पर Elimination Chamber 2023 इवेंट होगा। ऐसे में WWE उन्हें अपने होमटाउन में दिग्गज के खिलाफ मैच लड़ने का मौका दे सकता है। रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच बड़ा इतिहास रहा है और ऐसे में उन्हें अब आमने-सामने देखना बहुत रोचक रहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।