Biggest Betrayals Royal Rumble Match: WWE द्वारा रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों का आयोजन काफी सालों से किया जा रहा है। 2018 से मेंस के साथ-साथ विमेंस डिवीजन के Royal Rumble मैच भी देखने को मिल रहे हैं। इन मैचों का काफी महत्व है और हर कोई खुद को बेहतर दिखाना चाहता है। इसी वजह से कई बार स्टार्स आगे बढ़ने और WrestleMania में चैंपियनशिप मैच पाने के लिए अपने साथियों को धोखा देने तक सोच लेते हैं। कुछ मौकों पर ऐसे धोखे देखने को मिले हैं, जिन्होंने फैंस का दिल तोड़ दिया था। इस आर्टिकल में हम 4 दिल तोड़ देने वाले धोखे के बारे में बात करेंगे, जो Royal Rumble मैच में अब तक देखने को मिले हैं।
4- रोमन रेंस का सैथ रॉलिंस को WWE Royal Rumble मैच से बाहर का रास्ता दिखाना
रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस ने 2014 में धोखा दिया था और वो अलग हो गए थे। इसके बाद से वो कई बार साथ आए हैं लेकिन रोमन के मन में हमेशा ही सैथ द्वारा मिले धोखे का बदला लेने की भावना रही है। उन्होंने 2018 के मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री की थी और काफी समय तक साथ भी काम किया। ऐसा लगा कि शील्ड का रीयूनियन हो गया है लेकिन अचानक रोमन ने सैथ को धोखा देकर रिंग के बाहर कर दिया। शील्ड को साथ देखकर खुश हुए फैंस का दिल टूट गया था। रोमन को ऐसा करने से बदला लेने का मौका तो मिल गया लेकिन वो मैच नहीं जीत पाए।
3- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर का अपने दोस्त शेल्टन बैंजामिन को रिंग के बाहर कर देना
ब्रॉक लैसनर के WWE में काफी कम दोस्त रहे हैं और इसमें से एक शेल्टन बैंजामिन थे। WWE में आने से पहले OVW में उन्होंने साथ काम किया था और वो ही रूम में रहते थे। दोनों ने WWE में भी अपनी रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया और ब्रॉक ज्यादा सफल रहे। 2020 में Royal Rumble मैच के दौरान उनका रीयूनियन हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और लगा कि वो साथ काम करेंगे। इसी बीच लैसनर ने फैंस का दिल तोड़ते हुए शेल्टन को एलिमिनेट करके हैरान कर दिया। उन दोनों को साथ काम करते हुए देखने की इच्छा रखने वाले फैंस के लिए यह तगड़ा झटका था।
2- निकी बैला का बेवजह अपनी बहन को Royal Rumble से एलिमिनेट कर देना
निकी बैला और ब्री बैला दोनों ने WWE में रहते हुए अच्छा काम किया। उन्हें WWE इतिहास की दो सबसे सफल विमेंस स्टार्स में गिना जाता है। निकी और ब्री आपस में भी लड़ चुकी हैं लेकिन करियर में ज्यादातर समय वो साथ ही रही हैं। 2018 में पहली बार विमेंस Royal Rumble मैच देखने को मिला था। इसमें बैला ट्विन्स ने भी हिस्सा लिया था। अंत में ब्री रोप्स के ऊपर से एप्रन पर चली गई थीं। इसी बीच निकी ने अपनी ही जुड़वां बहन पर हमला करके रिंग के बाहर कर दिया था। हर कोई यह धोखा देखकर हैरान रह गया था, हालांकि 2022 में ब्री ने इसका बदला ले लिया था।
1- शॉन माइकल्स का WWE दिग्गज ट्रिपल एच को धोखा देना
जब भी Royal Rumble इतिहास में सबसे बड़े धोखे के बारे में बात होगी, तो इसमें शॉन माइकल्स का नाम जरूर आएगा। शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच ने काफी सालों तक साथ मिलकर काम किया और वो अच्छे दोस्त हैं। 2010 के Royal Rumble मैच में दोनों एक ही समय पर रिंग में थे और साथ में भी काम कर रहे थे। अचानक एक मौके पर शॉन ने रिंग के किनारे खड़े ट्रिपल एच को स्वीट चीन म्यूजिक देकर मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया। कई सारे फैंस ने इस धोखे की उम्मीद नहीं की थी और उनका दिल टूट गया था।