WWE अस्तित्व में आने के बाद से ही विशालकाय सुपरस्टार्स को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाती हुई आई है। इस चीज का सबसे बढ़िया उदाहरण दिवंगत सुपरस्टार आंद्रे द जायंट हैं। बता दें, आंद्रे द जायंट का वजन 236 किलो हुआ करता था। इसके अलावा द ग्रेट खली (The Great Khali), बिग शो (Big Show) जैसे भारी-भरकम सुपरस्टार्स भी WWE के रोस्टर का हिस्सा रह चुके हैं।ब्रॉन स्ट्रोमैन भी कुछ समय पहले तक WWE का हिस्सा हुआ करते थे और बता दें, उनका वजन 175 किलो हैं। हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस साल रिलीज कर दिया गया था लेकिन अभी भी WWE के रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनका वजन काफी ज्यादा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 भारी-भरकम सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस वक्त WWE में मौजूद हैं।4- WWE सुपरस्टार ओटिस इस वक्त SmackDown का हिस्सा हैंOTIS (#1 GUY)@otiswweAlpha Academy’s #1 GUY Announcement The KARNAGE Continues Tonight in #WWEHershey PA 🇺🇸 #ForTheAcademy #AlphaAcademy1:18 AM · Sep 26, 202187160Alpha Academy’s #1 GUY Announcement The KARNAGE Continues Tonight in #WWEHershey PA 🇺🇸 #ForTheAcademy #AlphaAcademy https://t.co/2TDTLkX5uqओटिस वर्तमान समय में SmackDown का हिस्सा हैं और इस वक्त उन्होंने चैड गेबल के साथ मिलकर अल्फा एकैडमी नाम की टीम बना ली है। कभी बेबीफेस के रूप में फैंस के बीच लोकप्रिय रहे ओटिस ने चैड गेबल के साथ आने के बाद हील टर्न ले लिया था। हालांकि, ओटिस केवल 5 फीट 10 इंच लंबे हैं लेकिन इसके बावजूद भी वह WWE के सबसे भारी-भरकम सुपरस्टार्स में से एक हैं। बता दें, ओटिस का वजन 150 किलो है, हालांकि, ओटिस इतने वजनी होने के बावजूद भी रिंग में काफी फुर्तीले हैं।WWE@WWE🤯🤯🤯🤯#SmackDown @WWEGable @otiswwe @WWECesaro6:20 AM · Aug 28, 2021874191🤯🤯🤯🤯#SmackDown @WWEGable @otiswwe @WWECesaro https://t.co/1ZUEl8MORoबता दें, ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान बैकस्टेज ओटिस & चैड गेबल का सामना SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज से हुआ था और यह चीज इन दोनों टीम्स के बीच फ्यूड शुरू होने का संकेत हो सकती है। अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो संभव है कि ओटिस & चैड गेबल फेस टर्न ले सकते हैं। बता दें, ओटिस अपने WWE करियर के दौरान MITB विजेता रह चुके हैं, हालांकि, वह इसे कैश इन करने से पहले ही द मिज के हाथों हार गए थे।