ऐज
WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज को साल 2011 में चोट के कारण रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। मगर उसके 9 साल बाद उन्होंने धमाकेदार अंदाज में WWE में वापसी की थी। रिटर्न के बाद उन्हें ब्लॉन्ड हेयर लुक में नहीं देखा गया है, लेकिन 2011 और उससे पहले ऐज ने ब्लॉन्ड हेयर वाला लुक अपनाया हुआ था।
वहीं साल 2014 में एक Raw के सैगमेंट में ऐज नजर आए थे, जिसमें उनके बाल काले थे। जो दर्शाता है कि उनके बाल प्राकृतिक रूप से काले नहीं हैं और ब्लॉन्ड लुक में आने के लिए उन्हें अपने बालों पर कलर करना होता है।
Edited by Aakanksha